मजिस्ट्रेटी जांच में लीपापोती ले बीती चंद्रविजय की कलेक्ट्री,
बिसरा रिपोर्ट बदलने में लीपापोती, CM ने DM को हटाया
8 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: अयोध्या डीएम चंद्रविजय सिंह द्वारा एक मामले में गठित की गई मजिस्ट्रेटी जांच में हुई लीपापोती से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खासे नाराज हो गए। तेजतर्रार आईएएस कहे जाने वाले चंद्रविजय सिंह को लीपापोती ले बीती। मामला प्रभुनाथ मिश्रा आत्महत्या प्रकरण था। जिसके बिसरा रिपोर्ट बदलने की रिपोर्ट हैदराबाद के केंद्रीय लैब से आई थी। उसी मामले में जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई मजिस्ट्रेटी जांच में लीपापोती की सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली और उन्होंने तत्काल चंद्रविजय को हटा दिया।
पुलिस अधिकारीयों पर भी गिर सकती है गाज
बताया जा रहा है कि अब इस मामले में पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी है और इसकी आंच अयोध्या के एसपी से लेकर जोन स्तर तक के अधिकारियों तक पहुंच सकती है। सरकार ने चंद्र विजय सिंह को अब विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में भेजा है। उनकी जगह निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
सीएम ने चंद्रविजय पर कार्रवाई कर दिया बड़ा संदेश
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री साफ संकेत दिया है कि शासन और प्रशासन में लापरवाही या लीपापोती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभुनाथ मिश्रा आत्महत्या मामले में जिस तरह से कार्रवाई की गई, उससे मुख्यमंत्री असंतुष्ट थे। इसी वजह से सबसे पहले डीएम अयोध्या को हटाया गया और अब पुलिस अधिकारियों पर भी जल्द कार्रवाई संभव है। गौरतलब है कि प्रभुनाथ मिश्रा आत्महत्या प्रकरण पर मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार पर बड़ी कार्रवाई होने की चर्चा चल रही है। बिसरा रिपोर्ट बदलने की सूचना पर बड़े स्तर पर जांच कराई जा रही है।