अयोध्या में अंतिम चरण में ध्वजारोहण की तैयारियां, खाकी गायब, सूट-बूट में दिखेगी UP पुलिस…
जानें आखिर क्यों बदला ड्रेस कोड
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई बड़े नेता, संत-महंत और देशभर से आने वाले विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस बार एक खास पहल की गई है। कार्यक्रम में यूपी पुलिस परंपरागत खाकी ड्रेस में नहीं, बल्कि सूट-बूट में दिखाई देगी। राम जन्मभूमि परिसर में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में कोई कमी न रहे। पूरे अयोध्या में माहौल बेहद तैयारियों और उत्साह से भरा है।
योगी आदित्यनाथ ने दो घंटे तक किया स्थलीय निरीक्षण बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने करीब दो घंटे तक सभी तैयारियों को बारीकी से देखा और प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण समारोह और प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा की गई व्यवस्थाओं का पूरा जायजा लिया। बैठक में जिला प्रशासन और ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
500 से ज्यादा पुलिसकर्मी ले रहे विशेष ट्रेनिंग अयोध्या पुलिस अब इस आयोजन को लेकर विशेष तैयारी में जुट गई है। राम जन्मभूमि परिसर में गुरुवार से 500 से अधिक यूपी पुलिसकर्मियों की विशेष ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। इनमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और महिला पुलिस भी शामिल हैं। इन सभी को अलग ड्रेस कोड में सूट-बूट पहनकर ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा, जिससे वे साफ-सुथरे और प्रोफेशनल लुक में दिखाई दें। सुरक्षा प्रशिक्षण एसपी सुरक्षा बलरामा चारी दुबे और एएसपी देवेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में चल रहा है। पुलिस टीम को बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों का एक ही जगह जमावड़ा होगा, इसलिए सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
भौगोलिक स्थिति और आपातकालीन प्रबंधन की भी ट्रेनिंग सभी सुरक्षा कर्मियों को राम जन्मभूमि परिसर की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। उन्हें परिसर के हर हिस्से में ले जाकर बताया जा रहा है कि किस क्षेत्र में किस प्रकार की ड्यूटी देनी होगी। आपातकाल की स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया करनी है, इसकी रिहर्सल भी कराई जा रही है। एसपी सुरक्षा बलरामा चारी दुबे ने बताया कि आईजी और एसएसपी के निर्देश पर सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। पहले चरण में सभी को लाइन में बैठकर ब्रीफ किया गया और जहां उनकी ड्यूटी लगेगी, वहां की रिहर्सल कराई गई। पुलिस का ड्रेस कोड भी अलग रखा गया है, ताकि वे आसानी से पहचाने जा सकें।