अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर का प्रसाद जांच में फेल,
लड्डू-बेसन-घी में मिलावट का खुलासा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में मिलने वाले प्रसाद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में मंदिर में चढ़ाए जाने वाले लड्डू और उसमें इस्तेमाल होने वाले बेसन व घी मानकों पर खरे नहीं उतरे। विभाग की टीम ने 31 दुकानों से सैंपल लिए, जिनमें से तीन प्रमुख सैंपल फेल पाए गए। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ दुकानदार प्रसाद में कृत्रिम रंग मिला रहे थे। नवरात्रि और दीपावली जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए विभाग ने यह कार्रवाई की, ताकि श्रद्धालुओं को मिलावटी प्रसाद न मिले।
जांच में फेल हुए लड्डू, बेसन और घी सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने बताया कि जिन नमूनों की जांच की गई, उनमें लड्डू, बेसन और घी संतोषजनक गुणवत्ता के नहीं पाए गए। घी में रेंसिडिटी यानी बासीपन की मात्रा अधिक मिली। खाद्य विभाग ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रसाद में किसी भी प्रकार का आर्टिफिशियल रंग इस्तेमाल न किया जाए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी मिलावट की शिकायतें आई थीं मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कोई पहली बार नहीं है जब प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आया हो। इसी साल जुलाई में मंदिर प्रशासन ने आदेश जारी किया था कि लड्डू बेचने वाले डिब्बों पर दुकान का नाम और फोन नंबर लिखेंगे और मंदिर में सिर्फ शुद्ध देसी घी से बने लड्डू ही चढ़ाए जाएंगे। इसके बावजूद अब मिलावट की समस्या और बढ़ती दिख रही है।
लड्डू व्यवसायियों का दावा हनुमानगढ़ी क्षेत्र के प्रमुख लड्डू व्यवसायी संजय गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जांच के लिए घी, बेसन और लड्डू के सैंपल दिए हैं और वे केवल उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल करते हैं। उनका दावा है कि श्रद्धालुओं को शुद्ध प्रसाद उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रसाद की कीमत 400 से 500 प्रति किलो तय की गई है ताकि शुद्ध सामग्री का इस्तेमाल सुनिश्चित हो सके।
त्योहारों को देखते हुए विभाग की सख्ती हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या का बेहद महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। मान्यता है कि यहां दर्शन किए बिना रामलला के दर्शन अधूरे माने जाते हैं। ऐसे में प्रसाद की पवित्रता और शुद्धता पर सवाल उठना गंभीर चिंता का विषय है। सहायक आयुक्त ने कहा कि दीपावली जैसे त्योहारों को देखते हुए विभाग अब और सख्ती करेगा और बाजारों में खोया, पनीर, बेसन जैसे उत्पादों की सघन निगरानी होगी ताकि मिलावट पर लगाम लग सके।