अयोध्या में रिश्तों का कत्ल,
पत्नी का गला काटा, बेटे को जमीन पर पटक कर गला दबाकर मारा, दोनों की हत्या कर आरोपी फरार
12 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: राम नगरी अयोध्या के नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बछड़ा सुलतानपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने झगड़े के बाद अपनी पत्नी और 5 साल के बेटे की हत्या कर दी। पत्नी का गला बांके से काट दिया, जबकि बेटे को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला। इसके बाद आरोपी रात में ही मौके से फरार हो गया।
सुबह बड़े बेटे ने देखी मां और भाई की लाशें
मृतक के दूसरे बेटे के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब 7 बजे आरोपी का बड़ा बेटा नेबुतुल्ला (10) जब घर पहुंचा तो घटना का खुलासा हुआ। उसने मां और छोटे भाई की खून से लथपथ लाशें देखीं। यहां खून से लथपथ मां का शव पड़ा हुआ था, वहीं पास में ही उसके छोटे भाई की डेड बॉडी थी। जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी।
रात के झगड़े ने ली दो मासूम जिंदगियां
एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि आरोपी शहजान खंडकर असम के बरबटा जिले का रहने वाला है और करीब 8 माह पहले अयोध्या आया था। वह नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बछड़ा सुलतानपुर में परिवार के साथ डेरा डालकर रह रहा था। ये लोग कबाड़ बीनने का काम करते हैं। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर शहजान ने पत्नी नेशिया बेगम का गला बांके से काटकर हत्या कर दी। पास में सो रहे बेटे सहादकर खंडकर (5) को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला।
पुलिस ने किया घटनास्थल का मुआयना
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह और नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए दो पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
बड़े बेटे ने बताई घटना की रात की कहानी
बड़ा बेटा नेबुतुल्ला ने बताया, “रात में मम्मी-पापा झगड़ा कर रहे थे। इसके बाद मैं पास की झोपड़ी में सोने चला गया। सुबह लौटा तो मां और छोटे भाई की लाशें पड़ी थीं। पापा वहां नहीं थे।”
पड़ोसी बोले- पति-पत्नी में होता था झगड़ा
पड़ोसी करम अली ने बताया कि शहजान और नेशिया के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। शुक्रवार रात भी विवाद हुआ था। सुबह जब घटना का पता चला तो पूरा गांव सन्न रह गया।
झुग्गियों में रहते हैं 21 परिवार, पुलिस कर रही जांच
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गांव में विशेष समुदाय के करीब 21 परिवार झुग्गियां बनाकर रहते हैं। सभी कबाड़ बीनने का काम करते हैं। जिस जमीन पर ये लोग रह रहे हैं, वह विवादित है। एक पक्ष ने जमीन इन्हें किराए पर दी है। सभी के बांग्लादेशी नागरिक होने की आशंका भी जताई जा रही है। पहले भी कई बार पुलिस से इसको लेकर शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब पुलिस घटना के बाद सभी परिवारों की जांच-पड़ताल में जुट गई है।