राम मंदिर में भव्य ध्वजारोहण की तैयारी पूरी,
योगी बोले– “आज इतिहास में जुड़ रहा स्वर्णिम अध्याय”
1 months ago Written By: Aniket prajapati
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में आयोजित होगा। इस आयोजन को मंदिर निर्माण की पूर्णता और देशभर के रामभक्तों की लंबे समय से चल रही आस्था का प्रतीक माना जा रहा है। कार्यक्रम से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर लगातार पोस्ट कर इसे ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल ध्वजारोहण नहीं, बल्कि ‘राम राज्य’ के मूल्यों, संस्कृति और सनातन धर्म की विजय का प्रतीक है।
“इतिहास में जुड़ रहा स्वर्णिम अध्याय” — सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि आज आस्था और सभ्यता के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत की उपस्थिति में राम मंदिर के शिखर पर भव्य भगवा ध्वज फहराया जाएगा। योगी ने इसे धार्मिक और सांस्कृतिक पुनर्स्थापना का प्रतीक बताया और कहा कि यह आयोजन विश्वभर के सनातन धर्मावलंबियों के लिए गर्व का क्षण है।
संतों और रामभक्तों का स्वागत
सीएम योगी ने X पर पोस्ट कर देश-विदेश से अयोध्या पहुंच रहे संतों, धर्माचार्यों और करोड़ों रामभक्तों का स्वागत किया। उन्होंने लिखा कि राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह में शामिल होना अपने आप में एक ऐतिहासिक अवसर है। योगी ने कहा कि संतों की उपस्थिति से राष्ट्र और धर्म के उत्थान का संकल्प और मजबूत होता है। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन पर भी हार्दिक स्वागत जताया।
“राष्ट्र आज राममय है” योगी आदित्यनाथ
योगी ने ध्वजारोहण को मानवता की आत्मा का उद्घोष बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि उस आत्मबल का प्रतीक है जिसने हर युग में अधर्म पर धर्म की विजय को कायम रखा है। सीएम ने कहा कि सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का यह संदेश पूरे देश में एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है। करोड़ों रामभक्तों की आस्था और तपस्या आज अपने सर्वोच्च शिखर पर प्रतिष्ठित होने जा रही है।