अयोध्या में ध्वजारोहण से पहले विवाद,
संत ने सांसद अवधेश के ‘लापता’ होने का दावा किया
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह से पहले एक अनोखी और चिंताजनक खबर सामने आई है। सत्य सनातन धर्म प्रचारक संत दिवाकराचार्य ने वीडियो जारी कर दावा किया है कि अयोध्या से जुड़े सांसद अवधेश प्रसाद कई दिनों से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दे रहे। संत ने जो वीडियो शेयर किया, वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और धार्मिक तथा राजनीतिक दोनों ही हलकों में चर्चा बढ़ गई है। संत ने उक्त सांसद का पता बताने वाले व्यक्ति को स्वयं राम मंदिर और शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने का वादा किया है।
संत का दावा और वीडियो में अपील संत दिवाकराचार्य ने वीडियो में कहा कि जब पूरे देश और दुनिया अयोध्या के इस शुभ मौके पर नजरें गड़ी हुई हैं, तब स्थानीय प्रतिनिधि का गायब रहना चिंता का विषय है। उन्होंने जो भी व्यक्ति सांसद का सही पता बताएगा, उसे वे अपने साथ राम जन्मभूमि मंदिर और अन्य प्रमुख स्थलों के दर्शन कराएँगे। यह अपील और घोषणा सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है।
सांसद की गैरमौजूदगी पर सवाल और पुराना ब्यवहार संत ने यह भी आरोप लगाया कि सांसद अक्सर बड़े कार्यक्रमों के बाद यह कहते रहे हैं कि उन्हें बुलाया नहीं गया। ऐसे में जब ध्वजारोहण जैसा राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम हो रहा है, तो उनकी अनुपस्थिति और भी संदिग्ध लगती है। संत ने कहा कि यह स्थिति अयोध्या की गरिमा के लिये सही नहीं है।
संपर्क करने की कोशिशें और चुप्पी स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सांसद अवधेश से संपर्क करने की कोशिशें की गईं, लेकिन उनके पर्सनल PRO का नंबर ऑफ था और सांसद का नंबर भी बंद जा रहा है। फिलहाल किसी आधिकारिक बयान का अभाव है, जिससे प्रश्न और बढ़ गए हैं।
धार्मिक-राजनीतिक हलकों में चर्चा और आवश्यक स्पष्टीकरण अयोध्या के धार्मिक और राजनीतिक लोग दोनों ही इस मामले पर चिंतित हैं। 25 नवंबर का समारोह बहुत बड़ी धार्मिक घटना है, इसलिए प्रतिनिधियों की उपस्थिति को लेकर जनमानस में उत्सुकता है। अब मांग उठ रही है कि सांसद स्वयं आगे आकर स्थिति स्पष्ट करें और यदि वे उपस्थित नहीं हो पाएंगे तो कारण बताएं।