रामपुर जेल में आजम खान की तबीयत पर अफवाहों का खुलासा;
जेल प्रशासन ने कहा सब सामान्य है
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
रामपुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ने की खबरें कल से मीडिया और सोशल मीडिया पर फैल रही थीं। कई रिपोर्टों में कहा गया कि उन्हें सर्दी-जुकाम और सांस लेने में तकलीफ हुई है और वे किसी से मुलाकात भी नहीं कर रहे। हालांकि अब रामपुर जिला कारागार प्रशासन ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया है। जेल प्रशासन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया है कि आजम खान का स्वास्थ्य सामान्य है और वे क्वारंटाइन बैरक में ही बंद हैं। जेल चिकित्साधिकारी ने भी मीडिया में चल रही खबरों को निराधार बताया है।
जेल प्रशासन का बयान और स्वास्थ्य की जानकारी जेल अधिकारियों ने बताया कि आजम खान निरुद्ध (कस्टडी) बंदी के रूप में क्वारंटाइन बैरक में हैं और उनकी सेहत सामान्य बनी हुई है। प्रशासन ने कहा कि मीडिया में प्रसारित खबरें गलत हैं। जेल चिकित्साधिकारी ने भी पुष्टि की है कि वर्तमान में उन्हें कोई गंभीर शिकायत नहीं है और वे सामान्य देखरेख में हैं।
क्यों बंद हैं आजम खान — पैन कार्ड मामला और सजा आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को पैन कार्ड से जुड़े मामलों में 17 नवंबर को सात साल की सजा सुनाई गई थी। यह मामला 2019 में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर दर्ज हुआ था। आरोप था कि अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र के जरिए दो पैन कार्ड बनवाये गये और उनका चुनावी उपयोग किया गया। अदालत का यह फैसला आजम के खिलाफ दर्ज करीब 104 मामलों में से एक मामला है। अब तक 11 मामलों की सुनवाई हो चुकी है — जिनमें से 6 केस में सजा मिल चुकी है और 5 में उन्हें बरी किया गया था।
जेल में स्थिति और परिजनों की जानकारी सूत्रों के अनुसार आजम को जेल में कैदी संख्या 425 और उनके बेटे को 426 नंबर दिया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्हें सर्दी-जुकाम की शिकायत हुई और उन्होंने स्टीमर व दवा मांगी थी, जिस पर जेल प्रशासन ने स्टीमर और दवा उपलब्ध कराई पर बाद में प्रशासन ने ये खबरें भी स्पष्ट करते हुए दुष्प्रचार बताया। दो महीने पहले उन्हें जमानत मिलने के बाद आजम सीतापुर जेल से बाहर आए थे, लेकिन अब जिन मामलों में सजा हुई उन पर कार्रवाई जारी है।