रामपुर जेल में आजम खान ने परिवार से मिलने से किया इनकार,
पत्नी-बेटे को निराश लौटना पड़ा
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की रामपुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान इन दिनों किसी से भी मुलाकात नहीं करना चाहते। सितंबर में जमानत पर बाहर आए आजम खान को दो पैन कार्ड रखने के मामले में फिर से जेल जाना पड़ा था। पिछले कई दिनों से वे जेल में ही बंद हैं और इस दौरान उन्होंने न तो किसी समर्थक से मुलाकात की है और न ही अपने परिवार से। बुधवार को उनकी पत्नी तजीन फात्मा, बड़ा बेटा अदीब और बहन जेल में मिलने पहुंचे, लेकिन आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने परिवार से मिलने से साफ इनकार कर दिया। इससे परिवार गहरी निराशा के साथ बिना मिले लौट आया।
परिवार की मुलाकात की कोशिश नाकाम बुधवार दोपहर आजम खान की पत्नी और पूर्व सांसद डॉ. तजीन फात्मा, बड़े बेटे अदीब आजम और बहन निखहत हसन रामपुर जेल पहुंचे थे। उन्होंने जेल प्रशासन को मुलाकात के लिए निर्धारित समय पर आवेदन दिया था। कुछ देर बाद अधिकारियों ने बताया कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम मुलाकात नहीं करना चाहते। यह सुनकर परिवार के तीनों सदस्य निराश होकर वापस लौट गए।
किसी से नहीं मिलना चाहते आजम खान और अब्दुल्ला जेल सूत्रों के अनुसार दोनों पिता-पुत्र पिछले कई दिनों से किसी से भी मिलने से इनकार कर रहे हैं। रोजाना समर्थक और रिश्तेदार उनसे मिलने पहुंचते हैं, लेकिन आजम खान और अब्दुल्ला आजम सभी से दूरी बनाए हुए हैं। जेल प्रशासन भी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रहा है, जिससे वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
कोर्ट में भी नहीं हुई सुनवाई, दोनों मामलों में तारीख बढ़ी आजम खान और अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दर्ज अन्य मामलों में भी बुधवार को कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
फांसीघर की जमीन कब्जाने के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन नहीं हो पाई। अब अगली तारीख 23 दिसंबर तय की गई है।
अब्दुल्ला आजम के खिलाफ वोटरों को धमकाने के केस में भी गवाह अदालत नहीं पहुंचा, जिसके बाद सुनवाई टल गई। इस मामले की नई तारीख भी 23 दिसंबर रखी गई है।