यूपी में जारी है नीले ड्रम का खौफ,
अब आजमगढ़ में पति ने करा दी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी
6 days ago Written By: State Desk
यूपी का मेरठ इन दिनों चर्चाओं में हैं। चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से लोगों में पत्नियों की दूसरी प्रेम कथा और नीले ड्रम का खौफ बढ़ गया है। इसी बीच आजमगढ़ जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां अमित निषाद नाम के युवक ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। जिसके बाद यह मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पत्नी का अफेयर जाना तो कराई शादी
अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी को अपने ससुराल बुला लिया। जब महिला के ससुर और अन्य परिवार के लोग गेहूं काटकर घर लौटे तो उन्होंने अपनी बहू को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद ससुर ने इस बात की जानकारी अपने बेटे और गांव वालों को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घंटों तक पंचायत चली। जिसके बाद मंजू के पति अमित ने चौंकाने वाला फैसला लिया। अमित ने अपनी पत्नी मंजू और उसके प्रेमी संजय की शादी का फैसला लिया और शाम होते-होते दोनों को सम्मो माता मंदिर में एक-दूसरे से शादी के बंधन में बांध दिया।
अपने प्रेमी के साथ नए जीवन की शुरुआत करेगी मंजू
मंजू और उसके प्रेमी संजय ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से एक-दूसरे से संपर्क में थे और अब उन्होंने एक साथ नया जीवन शुरू करने का निर्णय लिया है।