बदायूं में दर्दनाक हादसा: तालाब में नहाते समय डूबा कक्षा सात का छात्र,
घर में मचा मातम
6 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। वजीरगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में एक 14 वर्षीय छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सोमवार को हुए इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतक छात्र का नाम हसन बताया जा रहा है, जो सैदपुर के मोहल्ला झंडा निवासी महशर खां का बेटा था। हसन कक्षा सात का छात्र था और दोस्तों के साथ खेलने के लिए तालाब पर गया था। लेकिन खेल-खेल में यह खुशहाल माहौल अचानक मातम में बदल गया।
खेल-खेल में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सैदपुर-करेंगी रोड पर स्थित बड़े तालाब में मोहल्ले के कई बच्चे नहा रहे थे। बारिश के मौसम में बच्चे अक्सर तालाब में खेलने चले जाते थे। इसी दौरान बच्चों ने एक पेड़ की टहनी को नाव बना लिया और उसी पर सवार होकर तालाब में खेलने लगे। हसन भी अपने साथियों की तरह उस टहनी पर बैठकर पानी में उतरा, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ गया। टहनी के पलटने से वह तालाब के गहरे हिस्से में चला गया और डूबने लगा।
बचाने की कोशिशें
हसन को डूबता देख उसके साथी बच्चे घबरा गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत तालाब में कूदकर बच्चे को बचाने का प्रयास किया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हसन को तालाब से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। लोगों ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने हसन को मृत घोषित कर दिया।
परिवार और मोहल्ले में मातम
बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। हसन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरा मोहल्ला सदमे में है और हर कोई इस घटना को लेकर दुख प्रकट कर रहा है। महज 14 साल की उम्र में बेटे को खोने का दर्द परिवार के लिए असहनीय साबित हो रहा है। इस हादसे ने न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके को गहरे शोक में डाल दिया है।