बदायूं के स्कूल में बड़ा हंगामा: छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब मिलाने का आरोप,
पुलिस की जांच जारी
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
यूपी के बदायूं जिले में एक हायर सेकंडरी स्कूल से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के तीन जूनियर कक्षा के छात्रों ने हिंदू छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब मिला दिया। यह खबर फैलते ही इलाके में तनाव बढ़ गया और छात्राओं के परिजन तथा करणी सेना के कार्यकर्ता स्कूल पहुँच गए। स्कूल में काफी देर हंगामा हुआ और मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को शांत करवाकर थाने ले गई। फिलहाल दोनों की ओर से तहरीर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला? यह घटना बदायूं के कस्बा उसैहत स्थित एक हायर सेकंडरी स्कूल की है। मंगलवार को छात्राओं के परिजन स्कूल पहुँचे और आरोप लगाया कि तीन छात्रों ने उनकी बेटियों की पानी की बोतल में पेशाब मिलाया है। करणी सेना के कार्यकर्ता भी स्कूल पहुँचे और आरोपी छात्रों पर सख्त कार्रवाई तथा स्कूल से निष्कासन की मांग की। स्कूल में हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर तहरीर ली। करणी सेना के शिव गुप्ता का कहना है कि इन बच्चों के अभद्र व्यवहार की शिकायत पहले भी स्कूल प्रिंसिपल और मैनेजमेंट से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने पुलिस से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
स्कूल प्रबंधन का आरोप और पुलिस की कार्रवाई विद्यालय के प्रबंधक ने भी पुलिस को तहरीर दी है। उनका आरोप है कि शिव गुप्ता करीब 100 लोगों के साथ स्कूल पहुँचे और छात्रों व स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं और मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरी घटना की रिपोर्ट शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेज दी जाएगी। अभी तक किसी भी आरोप की स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है।
CO उझानी का बयान सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र पचौरी ने बताया कि करणी सेना की शिकायत में दो बातें कही गई थीं—
बच्चियों की पानी की बोतल में पेशाब मिलाने की आशंका
स्कूल टॉयलेट की दीवार पर अशोभनीय टिप्पणी लिखे जाने की बात
जांच में पता चला कि बोतल में पेशाब मिलाने की घटना 5 दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन न तो कोई सैंपल लिया गया और न ही कोई पुख्ता प्रमाण मिला। इसलिए इस आरोप की पुष्टि नहीं हो पाई है। हालाँकि टॉयलेट की दीवारों पर अशोभनीय बातें लिखे जाने के मामले में थाना उसैहत में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट डीआईओएस को भेज दी गई है। पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की गहराई से जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।