आत्महत्या केस में अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा को बड़ी राहत
जानें क्या है मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में ट्रैक्टर एजेंसी संचालक जितेंद्र की आत्महत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के दामाद और ट्रैक्टर कंपनी के मालिक निखिल नंदा समेत नौ लोगों को पुलिस ने साक्ष्य न मिलने पर क्लीनचिट दे दी है। पुलिस ने इस मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) अदालत में दाखिल कर दी है। जांच में पाया गया कि आरोपियों पर लगाए गए आरोपों के समर्थन में कोई ठोस सबूत मौजूद नहीं है।
पुलिस जांच में नहीं मिले आरोपों के सबूत
दातागंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई के मुताबिक, जांच में पाया गया कि निखिल नंदा की लोकेशन घटना स्थल बदायूं में कभी नहीं मिली। वे यहां आए भी नहीं थे। इसके अलावा किसी भी एजेंसी संचालक को धमकाने या प्रताड़ित करने के आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी। इसी आधार पर पुलिस ने सभी नौ आरोपियों को निर्दोष मानते हुए एफआर लगाई।
छह महीने पहले दर्ज हुआ था केस
यह मामला फरवरी 2024 में दातागंज कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया था। मृतक जितेंद्र के भाई ज्ञानेंद्र ने निखिल नंदा सहित नौ लोगों पर केस दर्ज कराया था। आरोप था कि ट्रैक्टर कंपनी के अधिकारी और फाइनेंसर लगातार एजेंसी संचालक जितेंद्र पर ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ाने और बकाया रकम चुकाने का दबाव डाल रहे थे।आरोपों के मुताबिक, इसी तनाव के चलते एजेंसी संचालक जितेंद्र ने 22 नवंबर 2024 को आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद जितेंद्र के परिवार ने पुलिस को तहरीर दी थी और निखिल नंदा समेत कंपनी से जुड़े कई बड़े अधिकारियों को नामजद किया था।
इन पर दर्ज हुआ था मुकदमा
मुकदमे में निखिल नंदा के अलावा एरिया मैनेजर आशीष बालियान, सेल्स मैनेजर सुमित राघव, कंपनी हेड दिनेश पंत, फाइनेंसर पंकज भास्कर, सेल्स मैनेजर अमित पंत, सेल्स हेड नीरज मेहरा, शाहजहांपुर के डीलर शशांत गुप्ता और एक अन्य को आरोपी बनाया गया था। हालांकि पुलिस की जांच में सभी आरोपियों के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया।