बदायूं में मजदूरी करने वाले युवक ने पैसों के विवाद में लगाई फांसी,
परिवार ने ठेकेदार पर लगाया गंभीर आरोप
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के समसपुर मलिक फत्ता गांव में 23 साल के युवक भूरे ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। परिवार ने आरोप लगाया कि युवक अपने ठेकेदार से पैसे को लेकर विवाद में मानसिक दबाव में था, और इसी कारण उसने आत्महत्या की। यह घटना मजदूरी करने वाले युवाओं की मुश्किल हालात और उनके साथ होने वाले अन्याय की गंभीर तस्वीर पेश करती है।
युवक ने ठेकेदार से पैसे को लेकर उठाया ये कदम मृतक युवक भूरे (23) बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के समसपुर मलिक फत्ता गांव का रहने वाला था। वह नोएडा में एक ठेकेदार के पास मजदूरी करता था। करीब दो दिन पहले ही वह घर लौटा था। परिवार ने बताया कि भूरे ने ठेकेदार से अपने बकाया पैसे मांगे, लेकिन ठेकेदार ने उसे पुरानी गाड़ी दे दी और बाकी पैसे अकाउंट में डालने से मना कर दिया। इसके साथ ही ठेकेदार ने फोन पर अभद्र व्यवहार भी किया।
आत्महत्या की खबर से गांव में मचा कोहराम 25 अक्टूबर की रात भूरे का शव गांव के पास जंगल में पेड़ पर लटका मिला। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग और गांव वाले भी मौके पर जमा हुए। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिवार ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए युवक के परिवार ने जरीफनगर थाना में ठेकेदार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है। परिवार का कहना है कि अगर समय पर ठेकेदार ने उचित व्यवहार किया होता, तो यह घटना नहीं होती।