धीरेंद्र शास्त्री की धर्मसभा कैंसिल… कौन हैं आगरा के सख्त पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार,
जानें पूरी बात
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा में शनिवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की धर्मसभा अचानक रद्द कर दी गई। यह कार्यक्रम बीएसएनएल ग्राउंड पर होना था, लेकिन तय अनुमति से कई गुना अधिक भीड़ पहुंच गई। जहां प्रशासन ने केवल 2 हजार लोगों की इजाज़त दी थी, वहीं 10 हजार से अधिक श्रद्धालु मैदान में पहुंच गए। भीड़ की वजह से सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बढ़ी और मात्र एक घंटे पहले प्रशासन ने कार्यक्रम को रद्द करने का आदेश दे दिया। इसके बाद से ही आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार चर्चा का विषय बन गए हैं।
कौन हैं दीपक कुमार
दीपक कुमार बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं। उनका जन्म 16 अप्रैल 1979 को हुआ। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स और एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास की। 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार ने अप्रैल 2025 में आगरा पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाला। इससे पहले वे 2023 से आगरा आई रेंज पद पर तैनात थे।
अपराध पर सख्त रुख
आगरा में जिम्मेदारी संभालते ही दीपक कुमार ने अपराधियों पर नकेल कस दी। आंकड़ों के अनुसार, पदभार संभालने के केवल 18 दिनों में 15 एनकाउंटर किए गए। इसके अलावा उन्होंने धर्मांतरण गिरोह का भी पर्दाफाश किया। यह गिरोह आगरा, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में सक्रिय था। इसके सरगना अब्दुल रहमान समेत 14 आरोपियों को जेल भेजा गया।
धीरेंद्र शास्त्री को दी जानकारी
धर्मसभा रद्द करने से पहले पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने खुद धीरेंद्र शास्त्री को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। दरअसल, यह कार्यक्रम पहले तारघर मैदान में होना था, लेकिन बारिश की वजह से वहां पानी भर गया। बाद में स्थल बदलकर बीएसएनएल ग्राउंड किया गया। आयोजकों ने सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी, लेकिन उम्मीद से ज्यादा भीड़ उमड़ आई। सुरक्षा कारणों से दीपक कुमार ने अनुमति रद्द कर दी और कार्यक्रम स्थगित हो गया।