बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में हड़कंप… पुलिस की वर्दी पहनकर घुसा संदिग्ध,
जांच में निकला चौंकाने वाला सच
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बागेश्वर धाम सरकार की सनातन एकता पदयात्रा जैसे ही प्रवेश करती है, वहां एक बड़ा सुरक्षा मामला सामने आया। पुलिस ने यात्रा के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड (PSG) की ड्रेस में शामिल हुआ था। वह नीली वर्दी, पुलिस के जूते और गले में फर्जी यूपी पुलिस आईडी कार्ड पहनकर यात्रा में घुस आया था। दिल्ली ब्लास्ट के बाद जब धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई है, तब ऐसे संदिग्ध का पकड़ा जाना कई सवाल खड़े करता है।
पदयात्रा में घुसा संदिग्ध, फर्जी आईडी कार्ड के साथ गिरफ्तार जानकारी के अनुसार, बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा अपने सातवें पड़ाव पर उत्तर प्रदेश में पहुंची थी। जैसे ही यात्रा कोटवन बॉर्डर पार कर यूपी में दाखिल हुई, पुलिस ने एक संदिग्ध युवक की गतिविधियों पर नजर डाली। वह व्यक्ति पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी में यात्रा में शामिल हो गया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। उसे कोटवन बॉर्डर पर इंस्पेक्टर रामनिवास की टीम ने हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने भेजा।
संदिग्ध की पहचान, मानसिक हालत नहीं बताई गई सही पुलिस ने संदिग्ध की पहचान नीरज बघेल के रूप में की है, जो कोसीकला का रहने वाला बताया गया है। कोसीकला के कोतवाल अजय कौशल ने जानकारी दी कि यह व्यक्ति पहले भी कई आयोजनों में खुद को सुरक्षा गार्ड बताकर पकड़ा जा चुका है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि उसकी मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक नहीं है।
पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत जानकारी के अनुसार, नीरज बघेल को जैसे ही पता चला कि बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा कोसीकला क्षेत्र में आ रही है, वह फिर से उसी तरह की PSG ड्रेस पहनकर पहुंच गया। लेकिन इस बार पुलिस ने पहले से ही सख्ती बरती हुई थी। पुलिस की पैनी नजर उस पर पड़ी और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ी सुरक्षा, पुलिस चौकन्नी दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद से ही देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। बागेश्वर धाम सरकार की यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं, ऐसे में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की नजर है। हालांकि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि संदिग्ध मानसिक रूप से अस्थिर है, लेकिन उसकी हरकत ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।