बागपत में ठेकेदार लिखकर घूम रही कार का वीडियो वायरल,
पुलिस ने ठोका 25 हजार का चालान
8 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक कार चालक अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट पर वास्तविक नंबर की जगह बड़े अक्षरों में ठेकेदार लिखकर सड़क पर घूमता दिखाई दिया। यह वीडियो सामने आते ही लोगों में नाराज़गी फैल गई और उन्होंने पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। मामला लगातार वायरल होता देख बागपत पुलिस तुरंत हरकत में आई। जांच कर पुष्टि की गई कि गाड़ी की नंबर प्लेट पर अवैध रूप से ठेकेदार लिखा था। इसके बाद पुलिस ने वाहन मालिक पर 25 हजार रुपये का भारी चालान लगाया।
नंबर की जगह ठेकेदार लिखकर चला रहा था कार वीडियो में साफ दिखा कि कार मालिक लंबे समय से अपनी गाड़ी पर असली नंबर की जगह ठेकेदार का बोर्ड लगाकर सड़क पर चला रहा था। इससे न केवल ट्रैफिक नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा था बल्कि यह संदेश भी जा रहा था कि वह किसी प्रभावशाली पद का गलत फायदा उठा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हरकत की कड़ी निंदा की।
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने गाड़ी का पता लगाकर उसकी जांच की। जांच में पुष्टि हुई कि नंबर प्लेट पर नियमों के खिलाफ ठेकेदार लिखा गया था।
25 हजार रुपये का चालान पुलिस ने मोटर व्हीकल ऐक्ट के उल्लंघन पर वाहन मालिक पर 25 हजार रुपये का चालान लगाया। अधिकारियों ने कहा कि नंबर प्लेट पर किसी भी तरह के शब्द, पदनाम, डिजाइन या प्रतीक का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है। यह कानून व्यवस्था और सड़क सुरक्षा, दोनों के लिए गलत है।
नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई पुलिस ने साफ कहा है कि आगे भी यदि कोई व्यक्ति नंबर प्लेट में बदलाव कर नियमों से खिलवाड़ करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि सभी वाहन मालिक सही नंबर प्लेट का इस्तेमाल करें और किसी भी तरह की गलत जानकारी या प्रभाव का दिखावा न करें।