बागपत में कलियुगी भाई ने 15 वर्षीय बहन पर शारीरिक संबंध बनाने का डाला दबाव,
मना किया तो… फावड़े से कर दी हत्या
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के बोबढा गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की की हत्या उसके ही चचेरे भाई ने कर दी। आरोपी ने लड़की को मारकर घर में ही दफना दिया। यह घटना इतनी भयावह है कि सुनकर किसी का भी अपने ही रिश्तों पर भरोसा उठ जाए। पुलिस ने किशोरी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी और तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।
घटना की पूरी जानकारी
पुलिस के अनुसार, मृतक किशोरी के चचेरे भाई ने उसके सिर पर फावड़े से वार किया। घटना के बाद उसने घर में खुदा गड्ढा और उसमें किशोरी का शव दफन कर दिया। आरोपी ने यह वारदात इसलिए की क्योंकि वह किशोरी से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन किशोरी ने मना कर दिया था।
मां ने देख लिया और मचा हड़कंप
किशोरी की मां ने जब घर में देखा तो बेटी गायब थी। उसकी नजर घर में खुदे गड्ढे पर गई, जिस पर मिट्टी डाली गई थी। मिट्टी हटाते ही उन्होंने खून से लथपथ बेटी को देखा और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर किशोरी का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस की कार्रवाई और पूछताछ
पुलिस ने आरोपी किशोरी के चचेरे भाई और तीन अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी की किशोरी के प्रति एकतरफा मोहब्बत थी। किशोरी ने आरोपी के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया और घरवालों को इसकी शिकायत करने की धमकी दी। इससे नाराज होकर आरोपी ने पहले सिलेंडर से हमला किया, जिससे किशोरी बेहोश हो गई, और फिर फावड़े से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों में नाबालिगों की सुरक्षा सबसे प्राथमिक है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने रिश्तों पर विश्वास करने वालों को भी झकझोर दिया है।