बागपत साइबर पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी गैंग का पर्दाफाश,
8 सदस्य गिरफ्तार, दुबई में बैठा है सरगना
23 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बागपत जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपए ठगता था। गैंग का सरगना मनीष दुबई में बैठकर नेटवर्क ऑपरेट करता था। पुलिस ने गैंग के आठ सदस्यों हर्ष गोयल, तुषार, आमिर, विशु तोमर, ललित, उज्ववल और आरिफ को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग के माध्यम से लोगों को फ्रॉड करता था। बागपत पुलिस ने गैंग के पास से ATM, क्रेडिट कार्ड और कई खातों की डिटेल्स के साथ दो लग्जरी वाहन भी बरामद किए हैं।
ऑनलाइन ठगी का तरीका पुलिस की जांच में सामने आया कि गैंग सदस्य पहले लोगों को टेलीग्राम पर टास्क देते थे। इसके बाद खाते में मोटी रकम ट्रांसफर कराई जाती और जैसे ही पैसा आता, वह अकाउंट बंद कर दिया जाता था। हर्ष ने पूछताछ में बताया कि मोहित से उनकी मुलाकात के बाद उन्होंने तुषार और ललित को जोड़कर ऑनलाइन फ्रॉड शुरू किया। इसके लिए उन्होंने कई ऑनलाइन ऐप बनाए, जिनमें बेटिंग और गेमिंग शामिल थे। धीरे-धीरे बाकी दोस्तों को भी इस फ्रॉड नेटवर्क में शामिल किया गया।
अंतरराष्ट्रीय सरगना और अन्य सदस्य गैंग का सरगना मनीष दुबई में स्थित है और वहीं से पूरे नेटवर्क को ऑपरेट करता था। जबकि अन्य आठ सदस्य भारत में सक्रिय थे और विभिन्न राज्यों में डिजिटल अरेस्ट कर लोगों को ठग रहे थे। बागपत पुलिस की साइबर टीम ने इस गिरोह के कई ऑनलाइन फ्रॉड केसों का खुलासा किया, जिसमें कोलकाता में हुई बड़ी ठगी भी शामिल है।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई पुलिस ने गिरोह के पास से एक थार और स्कॉर्पियो सहित ATM और क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं। इसके अलावा कई खातों की डिटेल्स भी जब्त की गई हैं। पुलिस अब मनीष को पकड़ने और पूरी अंतरराष्ट्रीय फ्रॉड श्रृंखला का पता लगाने में जुटी है। इस खुलासे के बाद साइबर अपराध के मामलों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।