बागपत के बड़ौत डिग्री कॉलेज में युवक का मिला शव, फैल गई सनसनी,
पोस्टमार्टम से खुलेगा सच
23 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बागपत में बड़ौत शहर के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज के प्रांगण में बुधवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग सुबह सैर के दौरान शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान सयम के रूप में हुई है और वह बड़ौत क्षेत्र के बावली गांव की कटगड़ पट्टी का रहने वाला था।
शव पर मिले चोट के निशान प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। इससे मौत संदिग्ध हालात में होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शव के पास युवक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच के जरिए पुलिस घटना से जुड़े अहम सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस बढ़ा रही जांच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि मृतक की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल डेटा के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।
फॉरेंसिक टीम की गहन पड़ताल घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली बड़ौत पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए कई टीमों को जांच में लगाया है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों की गहन पड़ताल कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या है या कोई और वजह, इसका खुलासा पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही होगा।