बागपत में 12वीं छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,
मुकदमे के तनाव ने लिया जानलेवा रूप
18 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में मंगलवार को 12वीं के छात्र सन्नी चौहान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना ने पूरे परिवार और गांव को स्तब्ध कर दिया। मृतक ने आत्महत्या से पहले अपने परिवार को मोबाइल पर गुड बाय मैसेज भेजा था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, करीब 20 दिन पहले दर्ज हुए मुकदमे के चलते सन्नी मानसिक तनाव में था और इसी कारण उसने यह दुखद कदम उठाया।
घटना का विवरण परिवार के मुताबिक, सन्नी बहुत सीधा और समझदार लड़का था। मुकदमे के बाद वह अवसाद में रहने लगा और झूठे आरोपों के चलते मानसिक रूप से परेशान था। देर रात उसने फांसी लगाई और सुबह करीब 4 बजे जब परिजन उठे, तो उन्होंने यह दुखद नजारा देखा।
गांव में तनाव घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सन्नी के आत्महत्या के कारणों की निष्पक्ष जांच की जाए। पुलिस को लोगों को शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस की कार्रवाई रमाला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सभी पहलुओं की जांच जारी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बड़ौत के सीओ विजय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की।
परिवार की प्रतिक्रिया सन्नी के पिता धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि परिवार को अंदेशा भी नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। मुकदमे के तनाव और मानसिक दबाव ने सन्नी को इस हद तक परेशान कर दिया कि उसने अपनी जान देने का फैसला कर लिया।