पति को उतारा मौत के घाट, प्रेमी संग जेल की सलाखों के पीछे पहुंची पत्नी,
कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बागपत की अदालत ने एक सनसनीखेज मामले में पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अपने सुख और स्वार्थ के लिए पति की हत्या करना न केवल एक जघन्य अपराध है बल्कि यह समाज के लिए भी बड़ा खतरा है। जैसे ही सजा सुनाई गई, हत्यारिन प्रिया की रूह कांप गई और वह अदालत में फफक-फफक कर रोने लगी। उसने कहा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई और अब उसे बचा लिया जाए।
साल 2021 में हुई थी वारदात
यह मामला 20 जून 2021 का है। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में विवेक नाम के युवक ने अपने जीजा राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेक ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा 19 जून को घर से यह कहकर निकला था कि वह 10 मिनट में वापस आ जाएगा, लेकिन वह घर नहीं लौटा। अगले दिन राहुल का शव छपरौली चुंगी के पास नहर किनारे एक बोरे में बंद हालत में मिला।
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी प्रिया का विकास नामक युवक से अवैध संबंध था। दोनों ने साथ रहने की इच्छा में राहुल को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पूछताछ के दौरान प्रिया और विकास दोनों ने अपना गुनाह कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ऐसे दी गई थी हत्या को अंजाम
पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रिया और विकास ने पहले राहुल का गला रस्सी से दबाया। जब वह मरणासन्न हो गया तो दोनों ने उसे बोरे में बंद कर छपरौली चुंगी के पास पूर्वी यमन नहर में फेंक दिया। पानी में डूबने से राहुल की मौत हो गई। अवैध संबंधों की अंधी दौड़ में प्रिया ने अपने ही पति की जान ले ली, लेकिन उसका यह कदम उसकी जिंदगी को भी बर्बाद कर गया।
अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा
बड़ौत पुलिस ने सबूत जुटाकर प्रिया और विकास के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ पूनम राजपूत की अदालत में हुई। अभियोजन पक्ष ने 10 गवाह पेश किए। सभी साक्ष्यों और गवाहों को सुनने के बाद अदालत ने दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। अब दोनों अपनी बाकी की जिंदगी जेल की सलाखों के पीछे गुजारेंगे।