जुए में पत्नी को दांव पर लगा दिया पति, फिर 8 लोगों ने किया गैंगरेप…
जान से मारने के लिए पहले तेजाब फेंका, फिर नदी से दे दिया धक्का
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बागपत जिले से एक ऐसी भयावह घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने जुए में हारने के बाद उसे ही दांव पर लगा दिया और इसके बाद आठ लोगों ने बारी-बारी से उसका रेप किया। यही नहीं, ससुराल के कई सदस्यों ने भी उसका शोषण किया। गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया गया, उस पर तेजाब डाला गया और नदी में धकेलकर उसे मारने की कोशिश की गई। किसी तरह बचकर वह मायके पहुंची और अब न्याय की गुहार लगा रही है। मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस ने इसपर जांच शुरू कर दी है।
शादी के बाद ही शुरू हो गया था अत्याचार पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 24 अक्टूबर 2024 को मेरठ जिले के खिवाई गांव निवासी दानिश से हुई थी। शादी के बाद ही उसका जीवन यातना में बदल गया। पति शराब और जुए का आदी था और इसी आदत ने युवती का जीवन नर्क बना दिया। वह आए दिन मारपीट करता और दहेज के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।
जुए में हारने के बाद पति ने पत्नी को दांव पर लगाया, 8 लोगों ने किया रेप युवती ने बताया कि एक दिन उसके पति ने जुए में हारने के बाद उसे दांव पर लगा दिया। इसके बाद आठ लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। इनमें से वह तीन लोगों को नाम से पहचानती है। उमेश गुप्ता, मोनू और अंशुल जो गाज़ियाबाद के रहने वाले बताए गए हैं। यह घटना उसके जीवन का सबसे दर्दनाक दौर बन गई।
जेठ, ननदोई और ससुर पर भी गंभीर आरोप युवती का कहना है कि उसकी पीड़ा यहीं खत्म नहीं हुई। उसके जेठ शाहिद, ननदोई शौकीन और ससुर यामीन ने भी दहेज लाने का दबाव डालते हुए उसके साथ ज़बरदस्ती संबंध बनाए। पीड़िता के मुताबिक, जब वह गर्भवती हुई तो परिवारवालों ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया।
तेजाब डालकर मारने की कोशिश, नदी में धकेला पीड़िता के अनुसार, ससुराल वालों ने अत्याचार की सारी सीमाएं पार कर दीं। उसके पैरों पर तेजाब डाला गया और फिर नदी में धक्का देकर जान से मारने की कोशिश की गई। किसी तरह वह बचकर मायके पहुंची, जहां परिवार ने उसकी मदद की। युवती ने आरोप लगाया कि अब ससुराल पक्ष उसके परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है।
पीड़िता पहुंची एसपी कार्यालय अत्याचारों से तंग आकर पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि युवती की तहरीर पर बिनोली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।