बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा:
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
9 days ago
Written By: State Desk
बहराइच के खुटहना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस और टेंपो की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जिसकें बाद 5 लोगों को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है, वहीं पाँचो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
ट्रैक्टर को ओवरटेक करने में हुआ हादसा
दरअसल मंगलवार को कुल 16 लोग एक टैम्पो में सवार होकर कहीं रिश्तेदारी में जा रहे थे। कि तभी गोंडा रोड पर खुटहना इलाके में अचानक सामने से आ रही तेज रफ़्तार बस ने टैम्पो को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक कर रही थी। तभी सामने से आ रहे टैम्पो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैम्पो सवार कई लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे। टैम्पो पूरी तरह भरा हुआ था और ओवरस्पीड में चल रहा था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है।,
कुल 16 लोगों से भरी थी टैम्पो
वहीं इस बबाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि टैम्पो में कुल 16 लोग सवार थे। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। ये लोग बहराइच के उसुलपुर थाना क्षेत्र के इरई गांव से कोल्हुआ गांव में एक वलीमा समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों की पहचान मरियम (65), मुन्नी (45), अमजद (45), अजीम (12) और फहद (5) के रूप में हुई है।
मृतक बच्चे की मां का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
मृतक बच्चे की मां ने रोते हुए बताया कि पूरा टेंपो परिवार ने बुक किया था। वे रिश्तेदारी में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह दुखद घटना हो गई। वहीं हादसे के बाद गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने गाड़ियों को हटाकर यातायात बहाल करवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।