Baahraich News: भाई की हत्या कर चुका था आरोपी,
जमानत पर बाहर आकर भाभी और तीन बेटियों को भी उतारा मौत के घाट
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी भाभी और उसकी तीन बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला जमीनी विवाद और पुराने हत्या केस से जुड़ा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक अनिरुद्ध ने सात साल पहले ही अपने बड़े भाई की हत्या कर दी थी और हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। इस बार उसने अपने भाई की विधवा पत्नी सुमन और उसकी तीनों बेटियों को शारदा नदी में फेंककर मौत के घाट उतार दिया।
गवाही बदलने से कर रहा था इनकार
जानकारी के अनुसार, सुमन अपने पति संतोष की हत्या की मुख्य गवाह थी। अनिरुद्ध लगातार उस पर दबाव बना रहा था कि वह कोर्ट में बयान बदल दे और मुकदमा वापस ले ले, लेकिन सुमन ऐसा करने को तैयार नहीं हुई। जेल से बाहर आने के बाद अनिरुद्ध सुमन के साथ रिश्ते में भी रहने लगा। इसी दौरान सुमन की दो बेटियां 6 साल की अंशिका और 3 साल की लाडो अनिरुद्ध से हुईं। वहीं संतोष से उसकी 12 साल की बेटी नंदिनी थी। गवाही बदलने से इनकार के बाद अनिरुद्ध ने सुमन और उसकी बेटियों की हत्या की साजिश रची।
मायके के बहाने ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
14 अगस्त को अनिरुद्ध सुमन और उसकी तीन बेटियों को मायके जाने का बहाना बनाकर लखीमपुर खीरी ले गया। शारदा नदी के पुल के पास खम्हरिया में उसने अपने दोस्त को बुलाया। दोनों ने मिलकर पहले सुमन को नदी में धक्का दिया और फिर तीनों बेटियों को एक-एक कर फेंक दिया। वारदात के बाद आरोपी ऐसे घर लौट आया जैसे कुछ हुआ ही न हो।
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
जब सुमन घर नहीं लौटी तो उसकी मां रामपति ने अनिरुद्ध पर बेटी और पोतियों के अपहरण व हत्या का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन गायघाट ब्रिज के पास ट्रेस की और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अनिरुद्ध ने अपना अपराध कबूल कर लिया। फिलहाल सुमन और उसकी तीन बेटियों के शव बरामद नहीं हो सके हैं। पुलिस, NDRF और गोताखोरों की टीमें शारदा नदी में तलाशी अभियान चला रही हैं, लेकिन तेज धारा के कारण मुश्किलें आ रही हैं। घटनास्थल से सुमन और बेटियों के कपड़े, एक बेटी की जूती और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।