अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ पुराना मारपीट का मामला,
आठ आरोपी नामजद
1 months ago Written By: प्रवेश शर्मा
बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा करघैयापुरवा गांव में 7 अगस्त को हुई मारपीट का मामला आखिरकार एक महीने बाद दर्ज हो गया। पुलिस ने अदालत के आदेश पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुरानी रंजिश बनी विवाद की वजह
शिकायतकर्ता ठोरी ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग पुरानी रंजिश के चलते उनके घर में लाठी-डंडों के साथ घुस आए और परिवार के सदस्यों को बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान शोर सुनकर ठोरी के भाई रियाज अली और अल्ताब अली उन्हें बचाने पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। पीड़ित ने पहले थानेदार और फिर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। न्याय के लिए उन्हें आखिरकार अदालत का सहारा लेना पड़ा।
अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ केस
अदालत के निर्देश के बाद पयागपुर पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।