बहराइच पुलिस को मिलेगा डीजीपी का इनामः
4 मासूमों से दुष्कर्म करने वाले सीरियल रेपिस्ट को आजीवन कारावास
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पुलिस ने 20 दिनों के भीतर एक सीरियल रेपिस्ट को सजा दिलाकर मिसाल पेश की है। आरोपी अविनाश पांडेय उर्फ सिंपल को अदालत ने चार नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 1.60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। पुलिस और अभियोजन की त्वरित कार्रवाई के कारण यह पूरा मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला और कम समय में न्याय मिल सका।
कैसे पकड़ा गया आरोपी दरअसल यह सनसनीखेज मामला कुछ दिन पहले सामने आया था, जब पुलिस को जानकारी मिली कि रात में घर के बाहर सो रही 5 से 8 साल की बच्चियों को कोई शख्स उठाकर ले जाता है और उनका यौन शोषण करता है। आरोपी घटना के बाद दिन में बच्चियों को पास में ही छोड़कर फरार हो जाता था। इतना ही नहीं, वह मोबाइल से अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाता था और सबूत मिटाने की कोशिश करता था।
महिला पुलिस अफसर ने तीन दिन में सुलझाया मामला इस गंभीर मामले की जांच लेडी अफसर सीओ मिहीपुरवा हर्षिता तिवारी ने अपनी टीम के साथ की। तीन दिनों में ही पुलिस ने मामले को सुलझा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला और 20 दिन के भीतर ही सजा सुनाई गई।
मिशन शक्ति और ऑपरेशन कन्विक्शन का असर एसपी रामनयन सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई को मिशन शक्ति-5 और ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अंजाम दिया गया। पुलिस और अभियोजन पक्ष की मजबूत पैरवी से अदालत ने त्वरित फैसला सुनाया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां समाज में अपराधियों के लिए कड़ा संदेश हैं।
डीजीपी ने की टीम की सराहना आरोपी को सजा मिलने के बाद प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस और अभियोजन टीम की सराहना की। उन्होंने घोषणा की कि इस पूरे मामले को सफलतापूर्वक निपटाने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी त्वरित न्याय की इस कार्रवाई का स्वागत किया है।