बहराइच में आधी रात भेड़िए का खौफ: चार ग्रामीण घायल,
मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बहराइच जनपद के महसी इलाके में गुरुवार रात अचानक जंगली जानवर सक्रिय हो गया। अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों पर हमला हुआ, जिसमें सभी घायल हो गए। घायलों को जानवर के नाखून लगे हैं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल तो नहीं हुए, लेकिन घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। सूचना मिलते ही महसी विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह रात में ही घायलों के घर पहुंचे और उनका हालचाल लिया। वहीं, डीएफओ भी मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
पिछले साल भी भेड़िया ने किया था हमला
यह घटना लोगों के मन में पिछले साल के भेड़िया हमलों की दहशत को फिर से जगा रही है। उस समय महसी क्षेत्र में भेड़ियों ने कई लोगों पर हमला किया था, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। कई लोगों की जान तक चली गई थी और पूरे इलाके में आतंक का माहौल था। बाद में वन विभाग ने बड़ा ऑपरेशन चलाकर कई भेड़ियों को पकड़ा था। लेकिन अब फिर से हमलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि शायद भेड़िए फिर से लौट आए हैं।
जांच और निगरानी तेज
डीएफओ ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार विशेष टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें लगातार गश्त करेंगी ताकि आगे कोई नई घटना न हो। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला किस जानवर ने किया। डीएफओ ने कहा कि सुबह पगचिह्नों की जांच के बाद ही जानवर की पहचान संभव होगी। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ग्रामीणों की चिंता और प्रशासन की अपील
हमले के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत सुरक्षा बढ़ाई जाए और जंगली जानवरों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। विधायक सुरेश्वर सिंह ने भी आश्वासन दिया कि वन विभाग के साथ मिलकर स्थिति पर पूरी नजर रखी जाएगी। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर तैनात है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। पिछले साल की घटनाओं को देखते हुए अब सभी की निगाहें वन विभाग की कार्रवाई पर टिकी हैं।