बलिया में शराब के नशे में तीन युवकों ने 23 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से हत्या,
जानिए क्या था पूरा मामला…
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बलिया के मनियर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को एक भयानक हत्या की घटना सामने आई। महलीपुर गांव के 23 वर्षीय चंदन राजभर को पड़ोसियों ने शराब के नशे में धुत होकर कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला। चंदन घर से महज 50 मीटर दूर खेत की रखवाली के लिए जा रहा था, तभी यह घटना हुई। शोर सुनकर परिजन पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। अस्पताल में इलाज के दौरान चंदन ने दम तोड़ दिया।
घटना की पूरी जानकारी घटना के अनुसार, चंदन राजभर अपने घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित खेत की रखवाली के लिए रात 9 बजे निकले थे। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों रघुनंदन, अभिनंदन और राजू राजभर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। शराब के नशे में तीनों ने चंदन पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के 7 वार चंदन के शरीर पर लगे – सिर पर 4, पीठ पर 2 और गर्दन पर 1 गहरा घाव।
परिजनों का हुआ रो-रो कर हुआ बुरा हाल परिजनों के अनुसार, घटना के बाद चंदन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। परिवार ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक चंदन गणेश राजभर के बड़े बेटे थे और अविवाहित थे। उनके दो भाई-बहन हैं, बहन रानी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा भाई अमित (14) पढ़ाई कर रहा है।
पुलिस की कार्रवाई और मामले की जांच मनियर थाना प्रभारी कौशल पाठक ने मौके पर पहुँचकर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। हालांकि, अभी तक विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र ने बताया कि गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।
परिवार की प्रतिक्रिया चंदन के पिता गणेश राजभर ने बताया कि उनकी बड़ी बेटे की हत्या से पूरा परिवार सदमे में है। मां फूलमती देवी रो-रोकर बुरी तरह से टूट गई हैं। गांव में यह घटना भारी सनसनी पैदा कर दी है।