बलिया में BJP नेता ने बिजली विभाग के दलित अधिकारी को ऑफिस में जूतों से पीटा,
वीडियो वायरल… पुलिस ने दर्ज किया केस
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता पर गंभीर आरोप लगे हैं। मामला बिजली विभाग के सिविल लाइन स्थित कार्यालय का है, जहां अधीक्षण अभियंता (SE) लाल सिंह पर बीजेपी नेता मुन्ना बहादुर सिंह ने कथित तौर पर जूतों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कार्यालय में बिजली आपूर्ति को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। यह घटना कैमरे में भी कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने BJP नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ विवाद
रिपोर्ट्स के मुताबिक अधीक्षण अभियंता लाल सिंह अपने ऑफिस में बैठे थे। तभी मुन्ना बहादुर सिंह अपने 20-25 साथियों के साथ वहां पहुंचे। बिजली की समस्या को लेकर बहस शुरू हुई और देखते ही देखते धक्का-मुक्की होने लगी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुन्ना बहादुर सिंह अधिकारी को कुर्सी पर बैठाता है और फिर अपना सफेद जूता निकालकर उनके सिर पर मारना शुरू कर देता है। इस दौरान उनके साथ आए लोग रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह बार-बार जूते से हमला करते रहे।
अधिकारी का बयान
लाल सिंह ने बताया कि अचानक 20-25 लोग उनके ऑफिस में घुस आए और बिना कोई बात किए उन पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुन्ना बहादुर ने उनके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और घूंसे-लात भी मारे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे उस समय काम नहीं कर रहे थे, लेकिन एक कर्मचारी ने घटना का वीडियो बना लिया। अधिकारी ने मेडिकल कराकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
BJP नेता की सफाई
हमले के आरोपी मुन्ना बहादुर सिंह ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे बिजली कटौती की शिकायत लेकर विभाग पहुंचे थे। उनका आरोप है कि इंजीनियर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और बात न सुनने पर उन्हें और उनके साथियों को पीटा। मुन्ना बहादुर का कहना है कि उन पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया, जिससे उन्हें चोटें आईं और वे जिला अस्पताल में भर्ती हुए।
पुलिस की कार्रवाई
ASP बलिया श्री कृपा शंकर ने बताया कि यह मामला गंभीर है। आरोप है कि मुन्ना बहादुर सिंह और उनके साथियों ने सरकारी काम में बाधा डाली, गाली-गलौज की और अधिकारी के साथ मारपीट की। पुलिस ने संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं। इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
सियासी बयानबाजी तेज
इस घटना पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है। सपा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा नेता ने एक दलित अधिकारी को उनके ऑफिस में घुसकर चप्पलों से पीटा, जो दलित और पिछड़े वर्ग के प्रति भाजपा की मानसिकता को दिखाता है। सपा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में लगातार दलित और पिछड़े समाज पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और सत्ता के संरक्षण में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।