यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बलिया-जम्मूतवी और छपरा-अहमदाबाद ट्रेनों के रूट में हुआ बड़ा बदलाव,
यात्रा से पहले जरूर पढ़ें नहीं तो हो सकती है परेशानी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें क्योंकि बलिया और आस-पास के जिलों के लोगों के लिए रेल मंत्रालय ने बड़ी राहत की घोषणा की है। अब जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों को वाराणसी तक का सफर नहीं करना पड़ेगा। रेल मंत्रालय ने बेगमपुरा एक्सप्रेस और साबरमती एक्सप्रेस का मार्ग विस्तारित कर दिया है, जिससे बलिया से सीधे जम्मू और अहमदाबाद तक की यात्रा संभव हो सकेगी। इसके साथ ही आनंद विहार टर्मिनल से पटना और बलिया के बीच एक नई ट्रेन सेवा भी शुरू की गई है, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
अब जम्मूतवी तक जाएगी बेगमपुरा एक्सप्रेस
अब बेगमपुरा एक्सप्रेस बलिया से सीधे जम्मूतवी तक चलेगी और वापस भी बलिया तक ही आएगी। इस ट्रेन का नया नाम जम्मूतवी-बलिया एक्सप्रेस रखा गया है। यह ट्रेन बलिया से सुबह 10:00 बजे रवाना होगी। पहले यह ट्रेन केवल वाराणसी से चलती थी और दोपहर 12:30 बजे रवाना होती थी। वापसी में, जम्मूतवी से चलकर यह ट्रेन दोपहर 12:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी और फिर 3:20 बजे बलिया पहुंचेगी। इस सुविधा से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु, सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को सीधा लाभ मिलेगा।
अब बलिया से अहमदाबाद जाएगी साबरमती एक्सप्रेस
उत्तर रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, जो बलिया के दुधैला गांव के निवासी हैं, उन्होंने बताया कि अब साबरमती एक्सप्रेस भी बलिया से होकर चलेगी। पहले यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जाती थी। अब यह छपरा से बलिया होते हुए अहमदाबाद जाएगी। यह ट्रेन छपरा से सुबह 10:15 बजे रवाना होकर दोपहर 1:55 बजे वाराणसी होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में यह अहमदाबाद से चलकर सुबह 10:20 बजे वाराणसी और दोपहर 1:50 बजे छपरा पहुंचेगी।
दिल्ली-पटना-बलिया के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से बलिया होते हुए पटना और फिर पटना से बलिया होकर आनंद विहार के लिए एक नई ट्रेन सेवा शुरू की गई है। यह ट्रेन बलिया से सुबह 6:00 बजे पटना के लिए रवाना होगी, जबकि पटना से शाम 6:22 बजे बलिया के लिए चलेगी।
यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा
इन ट्रेनों के विस्तार और नई सेवा की शुरुआत से पूर्वांचल के यात्रियों को अब लंबी दूरी की यात्रा के लिए अन्य स्टेशनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बलिया और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को दिल्ली, जम्मू, अहमदाबाद और पटना के लिए सीधी ट्रेन सुविधा मिलने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यात्रा भी अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।