महिला टीचर संग लौट रहे थे प्रधानाचार्य,
नकाबपोश बदमाशों ने चैन लूटी और गोली मारकर की हत्या
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई दो लूट की घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पहले एक शिक्षक और शिक्षिका से सोने की चेन लूट ली। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने शिक्षक को गोली मार दी। घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके एक घंटे बाद ही बदमाशों ने एक महिला से भी चेन लूट ली।
गोली लगने से शिक्षक की मौत मृतक की पहचान देवेंद्र यादव के रूप में हुई है, जो देवरिया जिले के एक कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक थे। मंगलवार को वे एक शिक्षिका के साथ बाइक से लौट रहे थे। तभी तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया और महिला की गर्दन से चेन खींचने की कोशिश की। विरोध करने पर एक बदमाश ने गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल देवेंद्र यादव को पहले CHC सियर ले जाया गया, फिर वाराणसी रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
वारदात के बाद पुलिस अलर्ट घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और स्वाट टीम मौके पर पहुंचे। पूरे जिले में बॉर्डरों की घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।
परिजनों का आक्रोश और धरना मंगलवार देर रात जब मृतक का शव घर पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने शव रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। परिजन धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।