85 बैंक अकाउंट, 120 करोड़ की ठगी, 17 गिरफ्तार… पाकिस्तान लिंक से हिल गई SIT,
बलरामपुर में आखिर कैसे चला इतना बड़ा साइबर खेल
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश का बलरामपुर जिला पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में बना हुआ है। पहले छांगुर बाबा का धर्मांतरण गैंग चर्चा में आया और अब साइबर ठगी का सबसे बड़ा नेटवर्क सामने आया है। पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने भारत, नेपाल और पाकिस्तान तक फैले नेटवर्क के जरिए अब तक एक अरब 20 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। इस गिरोह के 17 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जो चाइनीज लोनिंग एप, गेमिंग और बेटिंग एप के माध्यम से लोगों को जाल में फंसाकर उनकी रकम विदेशों तक पहुंचा रहे थे।
साइबर गिरोह का तरीका और पैसे का हेरफेर
गिरोह के सदस्य लोगों को एप्स के जरिए फंसाते और जमा राशि को क्रिप्टो करेंसी (USDT) में बदलकर विदेश में बैठे मुख्य अपराधियों तक भेजते थे। इस काम के लिए एजेंटों को 2-3% कमीशन दिया जाता था। रोजाना बैंक खातों से एक-एक लाख रुपये की नकदी निकाली जाती और कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए बाइनेंस वॉलेट में भेजी जाती थी। इस माध्यम से करोड़ों रुपये नेपाल और पाकिस्तान तक ट्रांसफर किए गए।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
बलरामपुर पुलिस ने SIT बनाकर मामले की जांच शुरू की। 18 जुलाई 2025 को ललिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में तीन स्थानीय युवकों को पकड़ा गया, जो लोगों के खाते खुलवाकर एटीएम और मोबाइल सिम ठगों तक पहुंचाते थे। इसके बाद दिल्ली से बिहार निवासी मास्टरमाइंड सस्पियर को गिरफ्तार किया गया। उसके बाइनेंस अकाउंट से पाकिस्तान को भेजे गए करोड़ों रुपये के सबूत भी पुलिस को मिले।
टेरर फंडिंग की भी आशंका
जांच में अब तक 85 बैंक खातों की पहचान हुई है, जिनमें से 31 खातों में 24 करोड़ 30 लाख रुपए का लेनदेन हुआ। शार्प पे, सुपर पे और ब्रो पे जैसे एप्स का इस्तेमाल सट्टा और टैक्स चोरी के लिए भी किया जा रहा था। पुलिस का अनुमान है कि विदेशों में भेजा गया यह पैसा टेरर फंडिंग में भी इस्तेमाल हो सकता है। वहीं SIT के नेतृत्व में काम कर रहे एसपी विकास कुमार का कहना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड है, जिसमें आर्थिक अपराध के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे भी शामिल हैं। जांच अभी तेजी से जारी है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।