बम्हैटा: घर के बाथरूम में महिला व प्रेमी खून से लथपथ,
बदनामी के डर से आत्महत्या की कोशिश
7 days ago Written By: Aniket Prajapati
वेव सिटी थाना क्षेत्र के बम्हैटा में मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा दिया। एक शादीशुदा महिला और उसके दोस्त को घर के बंद बाथरूम में खून से लथपथ पाया गया। दोनों के गले पर ब्लेड से कट के गहरे निशान थे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना का विवरण: पति और देवर की अनुपस्थिति में मिली आपत्तिजनक स्थिति एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल ने बताया कि मूल रूप से बुलंदशहर निवासी युवक बम्हैटा में पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है। मंगलवार को जब पति काम पर और बच्चे स्कूल गए थे, तब महिला के पास ऊपर की मंजिल पर किराए पर रहने वाला युवक आया। इसी दौरान महिला का देवर अचानक घर पहुंच गया और उसने दोनों को साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा।
मोहल्ले में मची अफरातफरी देवर ने तुरंत शोर मचाया, जिससे मोहल्ले में गहमागहमी और तनाव का माहौल बन गया। कुछ देर बाद महिला का पति भी घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और अंदर का दृश्य देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। फर्श पर महिला और युवक खून से लथपथ बेसुध पड़े थे।
बदनामी और लोक-लाज के डर ने लिया आत्मघाती कदम एसीपी प्रिया श्रीपाल ने बताया कि दोनों के गले पर ब्लेड से कट के कई गहरे निशान थे और काफी खून बह चुका था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संकेत मिले हैं कि लोक-लाज और बदनामी के डर से ही दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल दोनों अस्पताल में उपचाराधीन हैं और बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।
पुलिस जांच जारी अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पड़ोसियों और मोहल्लेवासियों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले के पहलुओं का खुलासा होगा।