बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बकरी बचाने गई 8 साल की बच्ची कार की टक्कर से गई जान
जानें पूरी बात
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से रविवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। बिसंडा थाना क्षेत्र के गड़ाव गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर आठ वर्षीय बच्ची कोमल की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई। मासूम बकरी चराने गई थी और जैसे ही वह बकरी को हांकने के लिए सड़क पर पहुंची, पीछे से आ रही कार ने उसे रौंद दिया। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए गश्ती दल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
इकलौती संतान खोने से टूटा परिवार
गांव के मजदूर हीरालाल की इकलौती बेटी थी कोमल। रविवार को हमेशा की तरह वह बकरियां चराने गई थी। बकरी चरते-चरते एक्सप्रेसवे पर चली गई, जिसे हटाने के लिए कोमल भी वहां पहुंची। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में कोमल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर लहूलुहान पड़ी रही। जानकारी मिलने पर परिजन दौड़े और तुरंत उसे पीएचसी बिसंडा ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता हीरालाल और मां कविता का रो-रोकर बुरा हाल है।
गश्ती दल पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की सूचना गश्ती और पेट्रोलिंग दल को दी गई, लेकिन वे मौके पर नहीं पहुंचे। उनका कहना है कि एक्सप्रेसवे पर आए दिन मवेशी घूमते रहते हैं और हादसों का खतरा बना रहता है, लेकिन गश्ती दल सक्रिय नहीं रहता। लोगों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद यदि समय पर मदद मिलती तो कोमल की जान बच सकती थी। ग्रामीणों ने गश्ती दल को टोल प्लाजा पर बैठकर सिर्फ औपचारिकता निभाने वाला बताया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में गहरा आक्रोश है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष बिसंडा राजेश वर्मा ने बताया कि बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।