यूट्यूब से नकली जूस बनाने का तरीका सीखा,
बांदा में पुलिस ने केमिकल और मशीन के साथ आरोपी पकड़ा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बांदा जिले के थाना कमासिन क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार रात नकली और सेहत के लिए हानिकारक जूस बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया। आरोपी लवकुश सिंह ने यूट्यूब से सीखकर यह जहरीला पेय बनाना शुरू किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से नकली जूस बनाने वाली मशीन, पैकिंग मशीन, विभिन्न केमिकल और तैयार नकली जूस जब्त किया। यह मामला इलाके में चिंता का विषय बन गया है क्योंकि यह जूस स्थानीय बाजार में बिना एक्सपायरी डेट के बेचा जा रहा था।
कैसे बनाता था नकली जूस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कानपुर से मशीन और कच्चा माल मंगाता था। यूट्यूब पर देखकर उसने नकली जूस बनाने की पूरी विधि सीखी थी। आरोपी के अनुसार, केमिकल मिलाकर बनाए गए जूस को लंबे समय तक बिक्री योग्य बनाए रखा जा सकता था। इसके लिए उसने बाजार में बिना किसी लेबल और एक्सपायरी डेट के नकली पेय पदार्थ बेचने का तरीका अपनाया।
पुलिस ने जब्त किए सामान कार्रवाई में पुलिस ने नकली जूस बनाने वाली मशीन, पैकिंग मशीन, 5 तैयार पेय पदार्थ, 11 खुले पैकेट सॉफ्ट ड्रिंक कंसंट्रेट मिक्स, 2 खुले पैकेट केमिकल, 3 बंद पैकेट केमिकल, 2 पैकेट स्वीटनर और लगभग 2,000 पैकिंग पाउच जब्त किए।
गिरफ्तारी और जांच उपनिरीक्षक दीपक कुमार सैनी, उपनिरीक्षक अनुराग सिंह और कांस्टेबल अनुज कुमार यादव की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि लवकुश के खिलाफ थाना कमासिन में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सावधानी की अपील पुलिस ने नागरिकों से आगाह किया है कि वे बाजार से खरीदे गए पेय पदार्थों में एक्सपायरी डेट, सीलिंग और निर्माता का पता अवश्य जांचें। किसी भी संदिग्ध पेय पदार्थ या दुकान की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस आगे की जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी का नेटवर्क कितना व्यापक है और क्या कोई अन्य शख्स या दुकानदार इस धंधे में शामिल है।