स्कॉर्पियो न मिलने पर नवविवाहिता की पिटाई,
दो दिन भूखा रखा; बांदा में मैनेजर पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर पति पर शादी के कुछ ही दिनों बाद अपनी पत्नी को बेरहमी से प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। पत्नी का कहना है कि दहेज में स्कॉर्पियो नहीं मिलने पर उसे गालियां दी गईं, मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी तक दी गई। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी के हफ्तेभर बाद शुरू हुई प्रताड़ना पीड़िता प्रिया देवी ने बताया कि उसका विवाह 9 जुलाई 2024 को दिलीप कुमार गुप्ता के साथ हुआ था। पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही दिलीप स्कॉर्पियो की मांग करने लगा। दिलीप लखनऊ की एक निजी कंपनी में मैनेजर है। प्रिया का आरोप है कि पति रोजाना उसे ताने मारता, कहता कि “तेरे दांत अच्छे नहीं हैं, यहां से भाग जा नहीं तो जान से मार दूंगा।”
पंचायत से समझाने की कोशिश भी नाकाम प्रिया ने परिजनों को स्थिति बताई, जिस पर पंचायत बैठाई गई। लेकिन उसके ससुराल वालों ने साफ कह दिया कि जब तक स्कॉर्पियो नहीं दोगे, लड़की को वापस ले जाओ। इस दौरान भी प्रिया को मारपीट और अपमान झेलना पड़ा।
लात-घूंसों से पिटाई और दो दिनों तक खाना नहीं मिला तहरीर के अनुसार, 11 अगस्त 2024 को दिलीप ने प्रिया को बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा। उसे दो दिनों तक खाना भी नहीं दिया गया। जब उसका भाई सचिन उसे लेने लखनऊ पहुंचा तो दिलीप ने उसका सारा स्त्रीधन रोक लिया। मजबूर होकर प्रिया बांदा लौट आई।
तनाव के कारण पिता की मौत प्रिया ने बताया कि लगातार प्रताड़ना की खबरों से उसका पिता बद्री प्रसाद मानसिक तनाव में आ गए और 28 सितंबर 2025 को उनकी मौत हो गई। पिता के निधन के बाद जब वह 26 अक्टूबर को ससुराल पहुंची, तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया और फिर मारपीट की गई।
कई शिकायतों के बाद दर्ज हुआ मुकदमा प्रिया का कहना है कि उसने कई बार 112 और महिला थाना में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ससुराल पक्ष अपनी पहुंच का डर दिखाता रहा। अंततः उसने महिला थाना बांदा में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई। महिला थाना प्रभारी मोनी निषाद ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।