बांदा में ट्रांसफार्मर जाम बवाल: ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव,
कांस्टेबल को पानी में डुबोकर मारने की कोशिश
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: शुक्रवार शाम पैलानी थाना क्षेत्र के कुशवाहा डेरा में एक जाम ने बवाल का रूप ले लिया। यहां के ग्रामीण पिछले एक माह से खराब ट्रांसफार्मर के कारण परेशान थे। उन्होंने हमीरपुर मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे रोडवेज बस, निजी वाहन और एंबुलेंस फंस गई। जाम हटाने पहुंचे पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। भीड़ ने थाना प्रभारी को पकड़ कर हाथ मरोड़ दिया, वहीं कांस्टेबल सत्येंद्र को पानी भरे ड्रम में डुबोकर मारने की कोशिश की। घटना से पुलिस में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों की नाराजगी:
जानकारी के अनुसार, ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों को बिजली की भारी दिक्कत हो रही थी। उन्होंने सड़क पर कील, लकड़ी और पेड़ की डालियां डालकर जाम किया। महिलाओं और बच्चों को धूप में घंटों खड़ा होना पड़ा। थाना प्रभारी सुखराम सिंह ने बताया कि जाम हटाने के प्रयास के दौरान ग्रामीण उग्र हो गए और सरकार, बिजली विभाग व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
पुलिस पर हमला:
भीड़ ने पवन कुशवाहा, हरिशंकर, हरिओम, बउवा और पप्पू कुशवाहा के नेतृत्व में कांस्टेबल सत्येंद्र को पकड़कर पानी भरे ड्रम में डुबोने की कोशिश की। कहा गया, “आज इसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे।” समय रहते पुलिस ने सत्येंद्र की जान बचाई, लेकिन वह अचेत अवस्था में गिर पड़ा। इस दौरान थाना की सरकारी गाड़ी और रोडवेज बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। इंस्पेक्टर को हाथ में चोट आई, जबकि कांस्टेबल के सिर, गर्दन और हाथ में गंभीर चोटें आईं।
स्थिति पर नियंत्रण और कानूनी कार्रवाई:
भीड़ हाथों में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर मौजूद थी। हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया। एएसपी शिवराज ने बताया कि शरारती तत्वों ने महिलाओं और बच्चों को आगे बैठाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। इस मामले में दो भाइयों समेत सात नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, दंगा और सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत 12 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।