मथुरा आने वाले भक्तों के लिए ये बात जानना है जरूरी, क्योंकि अब बदल गया है मंदिर में दर्शन का समय,
जानिए पूरा शेड्यूल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन समय को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। हाई लेवल मैनेजमेंट कमेटी की पांचवीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब मंदिर के दर्शन समय में बदलाव किया जाएगा। पिछले आदेश लागू न हो पाने के बाद इस बार इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। नया समय मंगलवार, 30 सितंबर से लागू होगा, जिससे भक्तों को दर्शन में अधिक सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही जल्द ही लाइन व्यवस्था भी शुरू की जाएगी।
दर्शन समय में हुआ बदलाव
ग्रीष्मकालीन समय (होली की दूज से):
प्रात: 07:00 बजे से 07:15 बजे तक श्रृंगार आरती
07:15 से 12:25 बजे तक दर्शन
12:25 बजे राजभोग आरती
12:30 मंदिर के पट बंद
सांयकाल 04:15 बजे से 09:30 बजे तक दर्शन
09:30 बजे शयन आरती और उसके बाद कपाट बंद
शीतकालीन समय (दीपावली की दूज से):
प्रात: 08:00 बजे से 08:15 बजे तक श्रृंगार आरती
08:15 से 01:30 बजे तक दर्शन
इसके बाद राजभोग आरती और कपाट बंद
सांयकाल 04:00 बजे से 09:00 बजे तक दर्शन
09:00 बजे शयन आरती और कपाट बंद
निर्णय लेने वाली कमेटी और सहमति ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी भी इस कमेटी के सदस्य हैं। उन्होंने दो राजभोग और दो शयन भोग के समय पर अपनी सहमति दी। हाई लेवल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष और हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस अशोक कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से मंदिर के समय बढ़ाने पर चर्चा चल रही थी, लेकिन यह लागू नहीं हो पा रहा था। सोमवार को इसे लागू करने के निर्देश दिए गए।
भक्तों के लिए लाइन व्यवस्था जस्टिस अशोक कुमार ने आगे बताया कि आने वाले एक हफ्ते में भक्तों के लिए लाइन व्यवस्था भी लागू कर दी जाएगी। इससे दर्शन करने वाले आसानी से और व्यवस्थित तरीके से मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। यह बदलाव भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।