लिफ्ट मांगकर चुड़ैल ने युवक को जमीन पर पटका, फिर की जमकर पिटाई…
वायरल वीडियो से बाराबंकी में फैली दहशत
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के देवा और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की सीमावर्ती इलाके से एक अजीब घटना का दावा सामने आया है। वहीं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो और पोस्ट में कहा जा रहा है कि देर रात एक युवक से कथित चुड़ैल ने लिफ्ट मांगी और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। यह घटना रात्रि लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है। हालांकि, इस मामले की अभी तक किसी भी अधिकृत एजेंसी या पुलिस ने पुष्टि नहीं की है।
कैसे हुआ पूरा मामला
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक ओला कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। वह रात में उसी रास्ते से गुजर रहा था, तभी अचानक एक महिला ने उसे रोका और लिफ्ट मांगी। युवक डर गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा। तभी महिला (जिसे लोग चुड़ैल बता रहे हैं) उसने कथित तौर पर उसे जमीन पर पटककर पीटना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल दावों के अनुसार, जब महिला को लगा कि युवक की मौत हो गई है, तो वह फूट-फूटकर रोने लगी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में रोने की आवाज तो सुनाई देती है, लेकिन कोई भी दृश्य साफ नहीं दिखाई देता। इसी वजह से इसकी सच्चाई पर सवाल उठ रहे हैं। कई मीडिया संस्थानों ने यह साफ किया है कि वे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते और न ही किसी तरह के अंधविश्वास पर विश्वास करते हैं।
एक्सपर्ट्स और पुलिस की प्रतिक्रिया
घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग इसे पैरानॉर्मल एक्टिविटी मानकर चर्चा कर रहे हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी गतिविधियों की वैज्ञानिक रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती। उनका कहना है कि घटना की सच्चाई तभी सामने आएगी जब पीड़ित युवक की पहचान हो और उससे पूरी बातचीत की जाए। पुलिस की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह की कहानियां जोड़ रहे हैं, लेकिन हकीकत क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।