बाराबंकी में बड़ा हादसा टला: ओवरब्रिज से गिरा डंपर,
गरीब रथ एक्सप्रेस बाल-बाल बची
1 months ago Written By: Aniket prajapati
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बुढ़वल रेलवे ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार से आ रहा एक डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए करीब 25 फीट नीचे सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। संयोग से जिस ट्रैक पर डंपर गिरा, उस समय वहां से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी। अगर ट्रेन गुजर रही होती, तो बड़ी जनहानि की आशंका थी। इस बीच पास वाली लाइन पर खड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस भी हादसे की चपेट में आने से बच गई।
ब्रिज का मलबा ट्रेन पर गिरा, लेकिन यात्री सुरक्षित डंपर के गिरने से ब्रिज का कुछ मलबा गरीब रथ एक्सप्रेस पर जरूर गिरा, लेकिन गाड़ी को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हादसा होते ही रेलवे ट्रैक के आसपास अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। ट्रेन के डिब्बों में मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई, लेकिन सभी सुरक्षित रहे।
ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, पुलिस-रेलवे ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में डंपर का ड्राइवर गाड़ी के अंदर ही फंस गया था। पुलिस, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया और ड्राइवर को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित है और रेलवे ने तुरंत वैकल्पिक ट्रैक व इंजन की व्यवस्था कर संचालन सुचारू करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
डंपर में लदा था प्लाई बोर्ड, क्रेन से हटाने में जुटा प्रशासन जानकारी मिली है कि डंपर में प्लाई की चादरें लदी हुई थीं। वाहन तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुआ और पुल से नीचे गिर गया। हादसे के बाद ट्रक को ट्रैक से हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई, ताकि जल्द से जल्द रेल परिचालन बहाल किया जा सके। मौके पर जमा स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की।
कई ट्रेनें प्रभावित, यात्रियों को घंटों इंतजार दुर्घटना के बाद इस रूट पर रेल संचालन बाधित हो गया। गोंडा स्टेशन पर सप्तक्रांति सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनों को रोक दिया गया। ART टीम को गोंडा से मौके पर भेजा गया और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया। उधर, बाराबंकी–फतेहपुर मार्ग पर भी कुछ समय के लिए जाम लग गया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया हादसे का मंजर यात्री प्रकाश मिश्रा ने फोन पर बताया कि ट्रेन बुढ़वल स्टेशन से गोंडा की ओर बढ़ रही थी कि तभी तेज धमाके की आवाज आई। इसके बाद अचानक झटका महसूस हुआ, जैसे इमरजेंसी ब्रेक लगाए गए हों। कोचों में यात्रियों में घबराहट फैल गई। बाहर अंधेरा अधिक होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन बाद में पता चला कि डंपर पुल की दीवार तोड़कर ट्रैक पर गिरा था। उन्होंने बताया कि ट्रेन करीब रात 1 बजकर 30 मिनट पर आगे रवाना हुई। यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था, लेकिन समय रहते ट्रेन के रुक जाने और खाली ट्रैक होने के कारण एक बड़ी जनहानि टल गई। रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर स्थिति संभाली और राहत कार्य जारी रखा।