बाराबंकी के पटाखा कारखाने में जोरदार विस्फोट: दो की मौत,
तीन घायल जांच तेज
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव में गुरुवार को पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ। घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। विस्फोट के बाद जगह-जगह रह-रहकर धमाके होते रहे और आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे आस-पास के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। डीएम और एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
आईजी अयोध्या का बयान और जांच की दिशा
आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि फैक्ट्री के पास भंडारण और विनिर्माण दोनों का लाइसेंस मौजूद था। उन्होंने कहा, “विस्फोट किस कारण हुआ यह फॉरेंसिक टीम जांच रही है — क्या धूम्रपान की वजह से हुआ या कोई अन्य कारण है।” उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोगों की पहचान कर ली गई है और घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आग को बुझा लिया गया है, लेकिन आतिशबाजी के अवशेषों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम बरते जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम साइट का पूरे तरीके से सर्वे कर रही है ताकि असल वजह का पता चल सके।
राहत-पुनरावास और सुरक्षा के निर्देश
विस्फोट के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड लगातार मौके पर सक्रिय हैं। आसपास के घरों और दुकानों को खाली कराना शुरू कर दिया गया है और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद शहर के अस्पतालों में भेजा गया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जो भी पास में हैं वे शांत रहें, सुरक्षित स्थानों पर जाएँ और बचाव कार्य में सहयोग करें।
विस्फोट में क्या करना चाहिए — सावधानियाँ
ऐसी घटना में घबराहट से बचना जरूरी है; शांत रहने पर ही सही निर्णय लिया जा सकता है। विस्फोट स्थल से जितना संभव हो सके दूर चले जाएँ क्योंकि दूसरी सतह पर भी धमाका हो सकता है। अगर बाहर हैं तो जमीन पर झुककर सिर ढक लें और तेज रोशनी से आंखें बचाएँ। आग लगने पर केवल प्रशिक्षित लोग ही बुझाने का प्रयास करें; अन्यथा घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देकर नज़दीकी अस्पताल ले जाएँ। तेज धमाके कानों को नुकसान पहुँचा सकते हैं, इसलिए कान बंद रखें और आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराएँ।
यूपी में पहले से हाई अलर्ट
दिल्ली के लाल किले के निकट हालिया विस्फोट के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सीमा क्षेत्रों में हाईअलर्ट जारी है। केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों पर जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, संवेदनशील जगहों पर चेकिंग तेज की जा रही है और बैरिकेड लगाकर संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। प्रशासन का मकसद है कि दिल्ली जैसी कोई घटना प्रदेश की जमीन पर दोबारा न हो।