बाराबंकी से दोस्ती में लगा दाग: लंगोटिया दोस्त बने दुश्मन,
पत्नियों की अदला-बदली कर मचाई सनसनी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां दो गहरे दोस्त अपनी-अपनी पत्नियों के चलते इस कदर उलझ गए कि मामला थाने तक पहुंच गया। आरोप है कि एक दोस्त को अपने ही मित्र की पत्नी पसंद आ गई और उसने उससे कोर्ट मैरिज कर ली। यही नहीं, उसने अपनी पत्नी को जबरन अपने दोस्त के पास भेज दिया। अब पीड़ित युवक पुलिस के दरवाजे खटखटा रहा है और अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगा रहा है।
दोस्ती से शुरू हुई कहानी
बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव का यह मामला है। गांव निवासी दो युवकों की गहरी दोस्ती थी और दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। इस बीच एक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी से नजदीकियां बढ़ा लीं। बताया जा रहा है कि महिला का पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था, जिसके चलते वह लगभग डेढ़ साल तक मायके में रही। जब वह वापस ससुराल लौटी तो हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ गए। पति ने उस पर दबाव डाला कि वह उसके दोस्त के साथ रहे।
कोर्ट मैरिज और अदला-बदली की जिद
इसी बीच पति के दोस्त ने महिला के साथ कोर्ट मैरिज कर ली और उसे अपने घर ले गया। महिला का आरोप है कि उसके पति ने साफ कह दिया कि उसके घर में अब पत्नी के लिए कोई जगह नहीं है। अगर उसे रहना है तो दोस्त के साथ ही रहे। महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं, आरोपी युवक का कहना है कि उसने महिला की रजामंदी से कोर्ट मैरिज की है और वह अब उसी के साथ रहना चाहता है।
पुलिस की कार्रवाई और नाकाम सुलह
पीड़ित पति ने जब अपनी पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई तो पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बातचीत कराई। हालांकि, यह बातचीत बेनतीजा रही। आरोपी युवक अपनी कोर्ट मैरिज का हवाला देकर पीछे हटने से इनकार करता रहा। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों पर शांति भंग की कार्रवाई करते हुए धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें थाने पर ही रोक लिया। यह पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। लोग हैरान हैं कि गहरी दोस्ती के बीच इस तरह पत्नियों की अदला-बदली तक की नौबत आ गई। फिलहाल, पुलिस मामले पर निगरानी बनाए हुए है और आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।