बाराबंकी: प्लेटफॉर्म पर चलती ट्रेन से उतरते मोबाइल चोर की जीआरपी ने धरपकड़,
कई मोबाइल बरामद
1 months ago Written By: Aniket prajapati
बाराबंकी: रेलवे सुरक्षा के अभियान के बीच जीआरपी टीम ने एक शातिर मोबाइल चोर को पकड़ा है। मामला तब सामने आया जब एक यात्री चलती ट्रेन से उतरते हुए लड़खड़ा गया और पास खड़े जीआरपी जवान ने उसे बचाया। जवान को शक हुआ क्योंकि उस शख्स की जेब से कई मोबाइल टकराए। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रमोद कुमार निवासी दक्षिण टोला बाराबंकी बताया और स्वीकार किया कि वह प्लेटफार्म और चलती ट्रेनों में लोगों की जेब से मोबाइल छीनता था। मौके से कई मोबाइल बरामद किए गए हैं और मामला आगे की जांच के लिए जीआरपी के पास है।
जवान की सतर्कता ने पकड़ा चोर जीआरपी थाना बाराबंकी के प्रभारी की अगुवाई में चल रहे अभियान के दौरान यह गिरफ्तारी हुई। बताया गया कि रेलगाड़ी की शुरुआत में स्पीड अधिक होने के कारण कई लोग प्लेटफॉर्म पर दूर खड़े रहते हैं और इसी बीच चोरों के लिए चोरी का मौका बन जाता है। इसी स्थिति में जब प्रमोद (या जिसे 'चांद बाबू' बताया गया) चलती ट्रेन से उतरा तो जीआरपी जवान ने उसे संभाला और उसके पास से कई मोबाइलों का बरामद होना शक की पुष्टि कर दी।
आरोपी ने बताया अपना तरीका पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि वह भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों और प्लेटफार्मों को चिन्हित करता था। वह ट्रेन के धीमे या प्लेटफार्म पर आते-जाते क्षणों में यात्रियों की जेबों से मोबाइल और कीमती सामान निकाल लेता और फिर तुरंत अगले डिब्बे में चला जाता। ट्रेन की गति कम होते ही वह चोरी का सामान लेकर कूदकर भाग जाता था, जिससे पीड़ितों के पकड़ने का मौका कम मिल पाता था।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई जीआरपी ने मौके से बरामद मोबाइल परिसाधनों की सूची तैयार कर ली है और पीड़ितों की पहचान कर उनसे मोबाइलों की सुपरिचय प्रक्रिया करवाई जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे चोरों की पहचान व गिरोह टूटे इसके लिए नियमित गश्त और निगरानी जारी रहेगी। इस कार्रवाई से यात्रियों और रेलवे स्टाफ में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। मामले की आगे की जांच और आवश्यक विधिक कार्रवाई जीआरपी कर रही है।