देवर संग रिश्ते पर भड़का पति, पंचायत में उतारा गुस्सा, पत्नी की काट डाली नाक,
आरोपी हुआ फरार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: यूपी के बाराबंकी जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी पर भरी पंचायत में हमला कर उसकी नाक काट दी। पत्नी अपने पति को छोड़कर देवर के साथ रह रही थी, और इसी मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई थी। लेकिन विवाद सुलझाने के बजाय वहां खूनी वारदात हो गई। घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
प्रेम-प्रसंग से बढ़ा विवाद
मामला देवा कोतवाली क्षेत्र के सिपहिया गांव का है। यहां के मनीराम ने अपनी बेटी सपना की शादी सफदरगंज थाना क्षेत्र के सुरवाकुटी गांव निवासी लवकुश से की थी। शादी के कुछ साल बाद सपना का चचेरे देवर दीपक से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि सपना पति और बच्चों को छोड़कर कई साल से दीपक के साथ कानपुर में रह रही थी। इसी विवाद के निपटारे के लिए लवकुश ने बुधवार को बिरादरी की पंचायत बुलाई थी।
पंचायत में मच गई अफरा-तफरी
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के शिल्पकारों के गांव में पंचायत आयोजित की गई थी। सपना अपने प्रेमी दीपक के साथ वहां पहुंची। इस दौरान लवकुश भी मौजूद था और उसने पहले से ही चाकू छुपाकर रखा था। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में बहस होने लगी। तभी गुस्से में आए लवकुश ने चाकू से पत्नी सपना की नाक काट दी। अचानक हुई इस वारदात से पंचायत में अफरा-तफरी मच गई और लोग स्तब्ध रह गए।
अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार
गंभीर रूप से घायल सपना को तुरंत सीएचसी देवा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। जहांगीराबाद थाने के इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी लवकुश फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।