लोधेश्वर महादेवा मंदिर में निकला प्राचीन खजाना,
बाराबंकी के लोग बोले और भी खजाने हो सकते हैं छिपे
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में स्थित पौराणिक महादेवा मंदिर क्षेत्र में खुदाई के दौरान प्राचीन खजाने के मिलने की खबर ने लोगों में उत्सुकता बढ़ा दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खुदाई में चांदी के 75 सिक्के मिले हैं। रामनगर स्थित मंदिर को यूपी सरकार कॉरिडोर बनाने की तैयारी में है और इस दौरान मंदिर के आसपास मकानों को गिराकर खुदाई करवाई जा रही है। सिक्कों की खबर सुनते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। प्रशासन ने भी मौके पर जांच शुरू कर दी है और खुदाई का काम लगातार जारी है।
खुदाई और खजाने का विवरण रामनगर महादेवा मंदिर क्षेत्र में जो भी मकान मौजूद थे, उन्हें यूपी सरकार ने मुआवजा दे दिया था। अब इन मकानों को गिराकर और जमीन को समतल कर मंदिर के विकास का काम चल रहा है। खुदाई के दौरान एक घर में प्राचीन चांदी के सिक्के पाए गए। उपजिलाधिकारी जॉइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 75 सिक्के मिले हैं, जो जय नारायण के मकान में खोदाई के दौरान पाए गए।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया और भविष्य की उम्मीद खुदाई में लगे मजदूर सतीश ने बताया कि सिक्के मिलने के बाद ठेकेदार ने उन्हें अपने पास रख लिया। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को सूचना दी। मंदिर के आसपास के निवासी दावा कर रहे हैं कि ये सिर्फ शुरुआत है और आगे और भी महत्वपूर्ण खजाने मिल सकते हैं। कई लोग मानते हैं कि मंदिर का संबंध महाभारत काल से है, इसलिए क्षेत्र में और भी प्राचीन वस्तुएं छिपी हो सकती हैं।
प्रशासन और पर्यटन विभाग की तैयारी सीएनडीएस और पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर के आसपास समतलीकरण का कार्य चल रहा है। प्रशासन ने खुदाई और खजाने की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीम बनाई है। मंदिर के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।