बाराबंकी में बंदरों की रहस्यमयी मौत, जहां नहीं थे बंदर, वहां मिल गए 18 शव,
कौन है इन हत्याओं के पीछे
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कोठी थाना क्षेत्र के अमसेरुआ और डीहा रहीमपुर गांव के बीच सड़क किनारे झाड़ियों में डेढ़ दर्जन से अधिक बंदरों के शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत और गुस्सा फैल गया। इतनी बड़ी संख्या में बंदरों की मौत की खबर मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम सूचना के बाद हरख वन क्षेत्राधिकारी मोहित श्रीवास्तव, वन दरोगा सचिन पटेल समेत पूरी टीम देर रात घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने मृत और बेहोशी की हालत में मिले बंदरों को कब्जे में लिया। शुरुआती जांच में शुक्रवार रात तक 8 बंदरों की मौत की पुष्टि हुई, जबकि एक बंदर जिंदा लेकिन बेहोशी की हालत में मिला। अगले ही दिन शनिवार सुबह उसी जगह से फिर 6 बंदरों के शव मिले, जिनमें से एक बंदर जीवित लेकिन कमजोर हालत में पाया गया।
ग्रामीणों ने जताई साजिश की आशंका ग्रामीणों का आरोप है कि मृत बंदरों के मुंह में गेहूं के दाने मिले हैं, जिससे जहरीला पदार्थ खिलाने की आशंका गहराती है। लोगों का कहना है कि उनके गांव के आसपास इतनी संख्या में बंदर नहीं रहते। उनका मानना है कि बंदरों के शवों को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश है।
पुलिस और वन विभाग ने दर्ज किया केस वन विभाग ने सभी मृत बंदरों का पोस्टमार्टम कराया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ कोठी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार मौत का कारण जहरीला पदार्थ दिए जाने की आशंका है। ग्रामीणों और वन्यजीव प्रेमियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास निगरानी भी बढ़ा दी गई है।