यूपी में उस यूनिवर्सिटी पर चला बुलडोजर, जहां ABVP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीटा था,
जानें पूरी बात
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शनिवार को रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। आरोप था कि यूनिवर्सिटी के कुछ हिस्सों का निर्माण सरकारी जमीन पर किया गया था। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शनिवार को तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर यूनिवर्सिटी के अवैध हिस्सों, एक रिहायशी बिल्डिंग और आलीशान कोठी को ध्वस्त कर दिया।
अवैध निर्माण की जांच और कार्रवाई
प्रशासन ने बताया कि गाटा संख्या 7.19 ख की जमीन पर यूनिवर्सिटी ने एनिमल हसबैंडरी की लैबोरेट्री बनाई थी। राजस्व टीम की पैमाइश के बाद यह पुष्टि हुई कि निर्माण पूरी तरह अवैध था। इसके बाद तहसील प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन शुरू किया और यूनिवर्सिटी के कई हिस्सों को ध्वस्त किया गया।
ABVP ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। ABVP ने मांग की थी कि रामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर बुलडोजर चलाया जाए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। छात्रों का प्रदर्शन LLB कोर्स की मान्यता और ABVP कार्यकर्ताओं के सस्पेंशन को लेकर शुरू हुआ था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जिससे कई घायल हुए और आंदोलन तेज हो गया।
ABVP की मांग और प्रतिक्रिया
ABVP के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि यूनिवर्सिटी पिछले तीन साल से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही थी। उन्होंने मांग की कि चांसलर, वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार को तुरंत हटाकर जांच की जाए। साथ ही लाठीचार्ज और उपद्रव में शामिल दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए।
ASP ने ABVP कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
शहर कोतवाली पुलिस ने उदयराज तिवारी और रोहित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों पर झड़प कराने और माहौल बिगाड़ने का आरोप है। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान शरारती तत्व शामिल थे। ASP विकास चंद्र त्रिपाठी ने ABVP कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर मामले की जांच तेज कर दी है। कई संदिग्ध अब भी पुलिस की निगरानी में हैं।