बाराबंकी की यूनिवर्सिटी में लाठीचार्ज से तनाव, छात्र-ABVP कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन
जानें क्या है मामला
6 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) में रविवार को हुए पुलिस लाठीचार्ज ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है। एलएलबी कोर्स की मान्यता और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगे अनियमितताओं के आरोपों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई ने मामला और गंभीर कर दिया। इस घटना के बाद छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय और विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किए। इसमें पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई और स्थिति और बिगड़ गई।
क्या है पूरा मामला
बाराबंकी के गदिया इलाके में स्थित यूनिवर्सिटी में छात्र और ABVP कार्यकर्ता रविवार को धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। उनका आरोप है कि यूनिवर्सिटी 2021 से बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की मान्यता के बिना एलएलबी कोर्स चला रही है। इससे सैकड़ों छात्रों का भविष्य दांव पर है। इसके साथ ही छात्रों ने अवैध फीस वसूली और फर्जी डिग्री देने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। प्रदर्शन के दौरान बाराबंकी के स्थानीय सिटी CO पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तभी हालात बिगड़ गए।
छात्रों का आरोप और पुलिस की कार्रवाई
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भीड़ में कुछ स्थानीय गुंडे और अराजक तत्व घुस आए, जिन्होंने गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने बिना चेतावनी के लाठीचार्ज कर दिया। इस कार्रवाई में 20 से ज्यादा छात्र घायल हो गए, जिनमें कई गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि पुलिस ने जानलेवा हमला किया और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की भी अनदेखी की।
लखनऊ में प्रदर्शन और टकराव
लाठीचार्ज के अगले दिन यानी सोमवार को छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में विरोध तेज कर दिया। लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार और विधानसभा गेट नंबर-1 पर छात्रों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कैसरबाग स्थित ABVP कार्यालय के बाहर भी भारी भीड़ जुटी। गुस्साए छात्रों ने एक पुलिसकर्मी की निजी गाड़ी पर हमला किया और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा। कुछ छात्रों ने पुलिस की गाड़ियों पर भी चढ़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खींचकर इको गार्डन ले जाकर हिरासत में ले लिया। ABVP नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और उग्र होगा।
तनावपूर्ण माहौल
घायल छात्रों ने बताया कि उनका आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण था, लेकिन पुलिस और अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ दिया। लाठीचार्ज के बाद यूनिवर्सिटी परिसर और आसपास के इलाकों में तनाव बढ़ गया है। प्रशासन और पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं छात्रों का कहना है कि यह आंदोलन सिर्फ डिग्री की मान्यता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनके भविष्य और अधिकारों की लड़ाई है।