बाराबंकी टोल प्लाजा पर बवाल: सपा नेता को कार से घसीटकर की पिटाई,
वीडियो हुआ वायरल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा पर सोमवार देर शाम दबंगई का बड़ा मामला सामने आया है। यहां गोंडा जिले के बूढ़ीपट्टी ग्राम प्रधान और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता देवेंद्र यादव को टोल कर्मियों ने कार से खींचकर लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित नेता ने इसकी शिकायत मसौली थाने में दर्ज कराई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
टोल प्लाजा कर्मियों की गुंडई का मामला
शहाबपुर टोल प्लाजा पर आए दिन वाहन चालकों और टोल कर्मियों के बीच झगड़े की घटनाएं सामने आती रही हैं। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ, जब टोल कर्मियों ने हद पार कर दी। आरोप है कि उन्होंने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि कार से बाहर खींचकर प्रधान को बुरी तरह पीटा। यह घटना आम लोगों में आक्रोश का विषय बन गई है।
कैसे हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, बूढ़ीपट्टी ग्राम प्रधान और सपा नेता देवेंद्र यादव कार से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान टोल प्लाजा पर वीआईपी मूवमेंट होने के कारण लंबा जाम लग गया था। वीआईपी वाहनों के गुजरने के बाद भी गेट नहीं खोला गया। इसी पर देवेंद्र यादव ने टोलकर्मियों से गेट खोलकर वाहनों को पास करने को कहा। इसी बात पर बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते टोलकर्मी आग-बबूला हो गए। आरोप है कि उन्होंने नेता को कार से खींचकर जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसे बरसाने लगे।
पीड़ित की शिकायत और पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित प्रधान का आरोप है कि मारपीट के बाद टोलकर्मियों ने उन्हें धमकाते हुए महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के झूठे आरोप में फंसा देने की बात भी कही। घटना से आहत होकर सपा नेता ने मसौली थाने में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।