पत्नी की बेवफाई से टूटा वकील पति, प्रेमी संग भागी बीवी, जिसके बाद उसने खा लिया जहर,
जेब से निकला सुसाइड नोट
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां कैंट थाना क्षेत्र में एक एडवोकेट की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इस घटना से सदमे में आए पति ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत बेहद नाजुक है और उसे ICU में भर्ती किया गया है। डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं।
आठ साल पहले हुई थी शादी, दो छोटे बेटे हैं मामला बरेली के एक एडवोकेट के परिवार का है, जिनकी शादी करीब आठ साल पहले हुई थी। उनके दो छोटे बेटे हैं। परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से पत्नी का एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। परिवार ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी। कुछ दिन पहले वह अचानक घर से लापता हो गई। शुरू में घरवालों को लगा कि वह मायके गई होगी, लेकिन वहां भी न मिलने पर पति ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।
सुसाइड नोट में लिखी दिल दहला देने वाली बात पत्नी के जाने की खबर मिलते ही एडवोकेट टूट गया और गहरे डिप्रेशन में चला गया। उसने घर में ही जहर खा लिया। परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में पाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान डॉक्टरों को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा था मैं अब जी नहीं सकता। जिसने मुझे और मेरे बच्चों को धोखा दिया, उसे मेरे बेटों के पास मत जाने देना। यह नोट पढ़कर परिवार के लोग फूट-फूटकर रो पड़े।
पुलिस जांच में जुटी, पत्नी और प्रेमी लापता कैंट थाना प्रभारी के मुताबिक, यह पूरा मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा हुआ है। एडवोकेट की पत्नी और उसका प्रेमी फिलहाल लापता हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। वहीं, पति अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके होश में आने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा।
परिवार की गुहार बच्चों का क्या होगा परिवार के सदस्य इस घटना से बेहद दुखी हैं। दादा-दादी ने कहा कि बेटे की हालत देखकर दिल कांप जाता है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि पत्नी और उसके प्रेमी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि बच्चों को न्याय मिल सके।